
पीएम, सीएम से लोकार्पण का दावा, सड़क पर पार्किंग
भोपाल. बैरागढ़ मल्टीलेवल पार्किंग के लोकार्पण की कवायद मजाक बनकर रह गई है। 23 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी फिर सात जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान से ई-लोकार्पण का दावा हकीकत नहीं बन पाया। पार्किंग राजनीतिक पेच में उलझी हुई है और क्षेत्र के लोग महीनों से परेशान हो रहे हैं।
मल्टीलेवल पार्किंग अगर शुरू हो जाती तो वहां एक समय में 450 वाहन पार्क हो सकते। वाहनों की आवाजाही की स्थिति को देखते हुए दिनभर में 6000 से अधिक वाहनों को यहां जगह मिल जाएगी। ये सड़क से हटेंगे तो आमलोगों को आवाजाही के लिए भी अधिक जगह मिलेगी, जिससे जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। गौरतलब है कि पार्किंग की समस्या के चलते लोग यहां आने से कतराते हैं। पार्किंग शुरू होने से उन्हें आना सहज लगेगा। इससे सीधा असर बेहतर कारोबार के तौर पर सामने आएगा।
दुकानों का उद्धाटन हो चुका, पार्किंग का इंतजार: मल्टीलेवल पार्किंग में 23 दुकानें हैं, सभी बिक चुकी हैं। इनका उद्घाटन भी हो चुका है। इनमें व्यापारी अपना कारोबार जमा रहे हैं। बावजूद इसके पार्किंग का लोकार्पण नहीं किया गया। बैरागढ़ की पार्किंग समस्या को इससे ही समझा जा सकता है कि व्यापारी निगम प्रशासन से अस्थायी तौर पर ही पार्किंग को खोलने का निवेदन कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि बेहतर होता बगैर किसी आयोजन के ही मल्टीलेवल पार्किंग जनता को सौंप देते।
रविवार को बिगड़ती है स्थिति: संत नगर व्यापारिक क्षेत्र है। यहां दूर-दूर से ग्राहक खरीदी के लिए आते हैं। रविवार को बाजार में काफी भीड़ रहती है। सड़क से लेकर अंदरूनी गलियों तक वाहनों का जमघट लग जाता है। इसको देखते हुए पुरानी सब्जी मण्डी को शिफ्ट कर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करवाया गया है। लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि तीन साल पहले मल्टीलेवल का काम शुरू हुआ था। समय रहते इसे तैयार भी कर लिया गया था। तमाम दावों के बीच आज भी लोग सड़कों पर ही वाहन लगाने को मजबूर हैं।
बाजार में एक समय में ग्राहकों की संख्या एक हजार से ऊपर होती है। मल्टीलेवल शुरू होती है तो 50 फीसदी वाहन सड़क से हट जाएंगे। समझ नहीं आ रहा है कि नगर निगम प्रशासन इसे क्यों शुरू नहीं कर रहा।
राजेन्द्र कुमार गर्ग, व्यापारी
पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्राहक मुख्य मार्ग व कई जगहों पर वाहन पार्क कर रहे हैं। मल्टीलेवल में जिस तरह से दुकानें खुल गई हैं, वैसे ही पार्किंग भी जल्द शुरू करना चाहिए।
रमेश केसवानी, व्यापारी
किसी तरह का राजनीतिक पेच नहीं है। क्षेत्र में मल्टीलेवल समेत निगम के कई प्रोजेक्ट शुरू करने हैं। हम इसके लिए प्रोग्राम बना रहे हैं। लोगों को ये सुविधाएं जल्द दी जाएंगी।
आलोक शर्मा, महापौर
Published on:
17 Jul 2018 06:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
