
एमपी के शहडोल में आ रहे पीएम मोदी
भोपाल. पीएम मोदी आज एमपी में रहेंगे। वे आज शहडोल आ रहे हैं और यहां आदिवासियों के बीच ही भोजन करेंगे। पीएम कुछ ही देर में जबलपुर एयरपोर्ट पर आएंगे जहां से वे शहडोल के लिए रवाना होंगे। वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पकरिया गांव भी जाएंगे। पीएम यहां पीएम नरेंद्र मोदी यहां मुख्य रूप से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। सिकल सेल बहुत खौफनाक बीमारी है जिसमें शरीर में खून की कमी हो जाती है।
आदिवासी बाहुल्य शहडोल में पीएम के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। पीएम शहडोल में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।वे एक करोड़ आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे। वे पकरिया जाकर लखपति दीदियों, पेसा समिति सदस्यों, फुटबॉल खिलाडिय़ों, जनजातीय प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
शहडोल दौरे के दौरान लालपुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। केंद्र के स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य, आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे। यहां प्रदेश के 20 जनजातीय बहुल जिलों के 89 ब्लॉक के 2 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को सिकलसेल जेनेटिक काउंसिलिंग कार्ड का वर्चुअली वितरण किया जाएगा।
दरअसल सिकलसेल बहुत खौफनाक बीमारी है जिसमें शरीर का खून सूख जाता है। यह लाइलाज रोग है जिसमें पीड़ित को हर दो माह में नया खून चढ़ाना पड़ता है। डॉक्टर बताते हैं यह इतना भीषण रोग है कि इससे पीड़ित मरीज के शरीर में मलेरिया का वायरस भी छटपटाकर दम तोड़ देता है। सिकलसेल से पीड़ित मरीज को भयंकर दर्द होता है। एमपी में आदिवासियों को यह रोग खासतौर पर होता है और इसे आनुवांशिक रोग कहा जाता है। अब इसकी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
Published on:
01 Jul 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
