
बड़ी खबर : PM मोदी का शहडोल का दौरा कैंसिल, बताई गई बड़ी वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल यानी 27 जून को मध्य प्रदेश के लालपुर और शहडोल में होने वाला दौरा कैंसिल हो गया है। आपको बता दें कि, मंगलवार को प्रदेश के इन दोनों इलाकों में पीएम का भव्य कार्यक्रम होना प्रस्तावित था। बताया जा रहा है कि, खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का दौरा रद्द किया गया है। हालांकि, पीएम मोदी राजधानी भोपाल में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे, लेकिन जानकारी ये भी है कि, भोपाल में होने वाला रोड शो भी कैंसिल किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब से कुछ देर पहले ही पीएम मोदी के दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को शहडोल और लालपुर में कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।
खराब मौसम बना दौरा रद्द होने की वजह
27 जून यानी मंगलवार को पीएम मोदी शहडोल आने वाले थे। यहां होने वाले कार्यक्रमों के जरिए वो प्रदेश को कई सौगातें देने वाले थे। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कार्यक्रम स्थालों का निरीक्षण भी किया था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते यहां का दौरा कैंसिल कर दिया गया है।
जल्द होगा दौरा, तारीख घोषित होगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते पीएम मोदी का दौरा स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि, जल्द ही उनके दौरे की नई तारीख तय की जाएगी।
Published on:
26 Jun 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
