
ग्रामीण इलाकों में कृषि कार्य में लगी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई। नमो ड्रोन दीदी योजना में स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को कीटनाशक और फर्टीलाइजर के छिड़काव के लिए ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि समय की बचत हो और आधुनिक खेती हो।
102 दीदीयां ने उड़ाया ड्रोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'ड्रोन दीदी' (DRONE DIDI) योजना के तहत एमपी की 89 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई। सभी ड्रोन दीदीयों को राजधानी भोपाल में ही ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आज 102 दीदीयां ने एक साथ ड्रोन उड़ा कर एक रिकार्ड बनाया। इस तरह का प्रयोग एमपी में पहली बार हुआ है। अब यह ड्रोन दीदी अपने क्षेत्रों में कृषि कार्य करेंगी, जिसमें घंटों का काम मिनटों में हो जाएगा।
जानें क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना
ग्रामीण इलाकों में कृषि कार्य में लगी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी। नमो ड्रोन दीदी योजना में स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को कीटनाशक और फर्टीलाइजर के छिड़काव के लिए ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि समय की बचत हो और आधुनिक खेती हो। इसके लिए महिलाओं को 5 दिन की ट्रेनिंग दी गई है। इसके लिए बकायदा उन्हें परीक्षा पास करनी पड़ी, उसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए गए।
नमो ड्रोन स्कीम से फायदा
नमो ड्रोन स्कीम के कई फायदे होंगे। इसके जरिए महिलाओं को सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता है। यह स्कीम महिलाएं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। साथ ही इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होगे। यह स्कीम कृषि में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के भी बढ़ेंगे। नमो ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है।
ड्रोन के लिए कितना पैसा मिलेगा
महिला ड्रोन पायलट को 10 से 15 गांव का एक क्लस्टर बनाकर ड्रोन दिया जाएगा, जिसमें से एक महिला को 'ड्रोन सखी' के रूप में चुना जाएगा। जिसके बाद चुनी गई ड्रोन सखी को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें हर महीने 15,000 रुपए का वेतन भी दिया जाएगा।
इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
निम्न आर्थिक वर्ग से होना चाहिए।
कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।
इस योजनाके लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
डैशबोर्ड पर रजिस्ट्रेशन या साइन अप पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करें।
अंत में सब्मिट या जमा करें पर क्लिक करें।
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक
पैन कार्ड
ई-मेल एड्रेस
Updated on:
11 Mar 2024 01:32 pm
Published on:
11 Mar 2024 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
