6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी तीन चीतों को करेंगे आजाद

- जयपुर से चिनूक हेलीकाप्टर से कूनो लाए जाएंगे चीते- दक्षिण अफ्रीका से अगले माह तक चीते आने की संभावना

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Sep 13, 2022

cheetah.jpg

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ चीतों में से तीन चीतों को विशेष बाड़ों से आजाद करेंगे। शेष चीतों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री करेंगे। अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए जा रहे आठ चीतों को लेकर विशेष विमान जोहान्सवर्ग से 16 को रवाना होगा और सुबह साढ़े छह से सात बजे सीधे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा। यहां से सेना का चिनूक हेलिकाप्टर चीतों से भरे आठ एवं दो खाली बाक्स (लकड़ी के पिंजरे) लेकर रवाना होगा और करीब नौ बजे कूनो पार्क में स्थित हेलिपैड पर उतरेगा।
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्ट्रम क्लियरेंस में करीब आधे घंटे का समय लगेगा। इसके बाद चिनूक हेलीकाप्टर से चीतों को 9 बजे कूनों पहुंचा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम करीब पौने 11 बजे शुरू होगा और मोदी 11 बजे लकड़ी के बाक्स का गेट खोलकर दो चीतों को क्वारेंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे। चीता परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के चीते 17 सितंबर को नहीं आ रहे हैं। उन्हें दोनों देश (भारत-दक्षिण अफ्रीका) के बीच औपचारिकताएं पूरी होने के बाद लाया जाएगा।


एसपीजी के हवाले पार्क
कूनो नेशनल पार्क अब मंगलवार से स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) के हवाले हो गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आगे की तैयारी उन्हीं की देखरेख में की जाएगी। पार्क में स्थित रेस्ट हाउस के दो कक्ष प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं, जबकि अन्य दो कक्षों में एसपीजी के अधिकारी रहेंगे। प्रधानमंत्री हेलिकाप्टर से पार्क पहुंचेंगे। दो चीतों को बाक्स से आजाद करने के बाद चीता मित्र दल के दो सदस्यों से चर्चा भी करेंगे।

कोरेंटीन के हिसाब से चीतों को दिया जाएगा मीट
चीतों को कुछ दिनों तक हल्का-फुल्का ही मीट दिया जाएगा। मीट बाहर से बुलाया जाएगा। इन्हें सप्ताह में एक-दो दिन तक फास्ट पर रखा जाएगा। इनकी सेवा में लगे कर्मचारियों को पीपीई किट मास्क सहित अन्य कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। क्वारेंटीन बाड़े से सामान्य बाड़ों में छोडऩे के बाद उन्हें प्राकृतिक शिकार की व्यवस्था की जाएगी।

अलग-अलग रहेंगे मादा चीते
मादा चीतों को अलग-अलग क्वारेंटीन बाड़ों में रखा जाएगा। जब कि नर चीतों को साथ साथ रखा जाएगा। कूनो पालपुर में बनाए गए 6 क्वारेंटीन बाड़े में दो-दो नर चीते होंगे, जबकि चार बाड़ों में अलग-अलग मादा चीते होंगे।