
भोपाल। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को 1 लाख 78 हजार 417 हितग्राहियों को कुल 451 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की। प्रदेश में 1,44,152 हितग्राहियों को पहली किश्त के रुप में 25-25 हजार रुपए की राशि का दि गई। पहली किश्त में 360 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई। इसके अलावा निर्माणाधीन आवासों के लिए 34 हजार 265 हितग्राहियों को राशि का वितरण दूसरी, तीसरी और चौथी किश्त के लिए 91 करोड़ की राशि भेजी गई। योजना के तहत 18.85 लाख हितग्राहियों को आवास निर्माण का लाभ मिला है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक पक्का मकान हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार तथा 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। प्रत्येक हितग्राही को कुल एक लाख 20 हजार रूपये की राशि किस्तों में दी जाती है।
Published on:
15 May 2020 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
