5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO STORY: पीएम आवास के हितग्राहियों को मिले 25-25 हजार रुपए

पीएम आवास के हितग्राहियों को मिले 25-25 हजार रुपए

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

May 15, 2020

VIDEO STORY: पीएम आवास के हितग्राहियों को मिले 25-25 हजार रुपए

भोपाल। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को 1 लाख 78 हजार 417 हितग्राहियों को कुल 451 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की। प्रदेश में 1,44,152 हितग्राहियों को पहली किश्त के रुप में 25-25 हजार रुपए की राशि का दि गई। पहली किश्त में 360 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई। इसके अलावा निर्माणाधीन आवासों के लिए 34 हजार 265 हितग्राहियों को राशि का वितरण दूसरी, तीसरी और चौथी किश्त के लिए 91 करोड़ की राशि भेजी गई। योजना के तहत 18.85 लाख हितग्राहियों को आवास निर्माण का लाभ मिला है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक पक्का मकान हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार तथा 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। प्रत्येक हितग्राही को कुल एक लाख 20 हजार रूपये की राशि किस्तों में दी जाती है।