विवि में अध्ययनरत एमफिल के छात्र महेश भमोरे को आवास भत्ता और स्कॉलरशिप नहीं दिए जाने का आरोप है। इस संबंध में छात्र ने विवि के कुलपति सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित किया था। इस दौरान विवि में बने ह्वाट्स ग्रुप में छात्र द्वारा अपनी पीड़ा व्यक्त करने पर विभाग की ओएचडी मोनिका वर्मा ने उसका सोशल मीडिया पर मजाक बना दिया था। छात्र संगठनों को जब इस संबंध में जानकारी हुई उन्होंने संगठित होकर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया। सोमवार को जब एनएसयूआई और आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई के पदाधिकारी प्रदर्शन के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रास्ते से ही दबोच लिया। एनएसयूआई और आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई के दस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा। इन्हें देर शाम सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे और प्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी की जमानत खारिज कर केंद्रीय जेल भेज दिया गया।