8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, 699 पुलिसकर्मी किए इधर से उधर, देखें लिस्ट

Police Department Transfer : ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों में शहर के 30 उप निरीक्षक, 56 सहायक उप निरीक्षक, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षकों के नाम शामिल हैं।

4 min read
Google source verification
Police Department Transfer

देर रात पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले (Photo Source- Patrika Input)

Police Department Transfer : मध्य प्रदेश की राजधनी भोपाल में स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़ी कारर्वाई करते हुए 37 थाने में 5 साल से अधिक समय से जमे 699 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की गई है। इसमें ऐसे पुलिसकर्मी जो एक ही संभाग में अथवा एक ही थाने में 5 साल और इससे अधिक समय से थे, उन्हें इधर से उधर किया गया है।

ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों में शहर के 30 उप निरीक्षक, 56 सहायक उप निरीक्षक, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। पुलिस विभाग में हुए इस थोकबंद तबादलों को लेकर कहा जा रहा है कि, एक ही थाने में लंबे से जमे होने के चलते इनकी लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके चलते इस पर संज्ञान लिया गया है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे कई दिग्गज नेता, अचानक आ गया 6 फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप

पुलिस मुख्यालय की सख्ती

जिन पुलिसकर्मियों के तबादले शहर के ही अन्य थानों में किए गए हैं, उनमें ऐसे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिनका पहले भी इन थानों से ट्रांसफर किया जा चुका था, लेकिन बाद में फिर से ये उसी थाने में पदस्थ हो गए थे। ऐसी समस्या प्रदेश भर में सामने आई, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए थे, कि लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर कर नए पुलिसकर्मियों को थानों में पदस्थ किया जाए। शहर के सभी थानों में ये फेरबदल हुआ है, जिसमें अजाक जैसे थाने भी शामिल हैं।

देखें पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी लिस्ट