9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे कई दिग्गज नेता, अचानक आ गया 6 फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप

Snake in BJP Training Camp : तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन यानी रविवार को भाजपा नेताओं के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब शिविर में 6 फीट लंबा सांप घुस आया।

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू (Photo Source- Patrika)

Snake in BJP Training Camp :मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है। शिविर में एमपी के सभी विधायकों - मंत्रियों के साथ कई केंद्रीय नेता शामिल हैं। तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन यानी रविवार को भाजपा नेताओं के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब शिविर में 6 फीट लंबा सांप घुस आया। सांप की मौजूदगी की सूचना पूरे शिविर में फेल गई, जिके चलते वहां मौजूद सभी लोगों में हड़कंप मच गया। इधर, जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद कर लिया। तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा सांप का रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद करने के बाद उसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, सांप की लंबाई 6 फीट से अधिक है। जिसने शिविर परिसर में हड़कंप मचा दिया। हालांक, गनीमत रही कि सांप ने किसी को और न ही किसी ने सांप को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

शिविर के दूसरे दिन मचा हड़कंप

एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी के ग्लेन व्यू होटल में तीन दिवसीय भाजपा विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर (कार्यशाला) चल रही है। वैसे तो आज शिविर का अंतिम दिन है, जबकि एक दिन पहले शिविर के दूसरे दिन रविवार (15 जून) को शिविर कार्यक्रम स्थल के पास अचानक एक सांप निकल आया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का सुक्षित रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें- एमपी के दिग्गज नेता ने छोड़ी कांग्रेस, जीतू पटवारी को दिया इस्तीफा

कितना खतरनाक है पकड़ा गया सांप?

वनकर्मी देवेंद्र द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया सांप करीब साढ़े छह फीट लंबा है। ये कॉमन 'रैट स्नैक' है। इसे धामन सांप भी बोला जाता है। इसका एक नाम घोड़ा पछाड़ भी है। यह सांप सिर्फ सिर्फ चूहे को खाता है। इस सांप से कोई खतरा नहीं है। जल्द ही इसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- पुल की रैलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नदी में गिरा रेत से भरा हाईवा, 1 की मौत कई लापता

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

आपको बता दें कि नर्मदापुरम के पचमढ़ी में मध्यप्रदेश भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 से 16 जून तक किया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जून को शिविर का उद्घाटन किया। कल तीसरे और अंतिम दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समापन सत्र में शामिल होंगे। बीजेपी के इस शिविर में पब्लिक डीलिंग, टाइम मैनेजमेंट, पार्टी नीति और नेतृत्व क्षमता जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जा रहे है।