
भोपाल। नागरिकों में सुरखा की भावना को पुख्ता बनाए रखने और पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मप्र में एक ही समय पर 20 हजार से अधिक पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने शनिवार शाम एक साथ पैदल गश्त की। वहीं यह भी माना जा रहा है कि मुरैना में हुए गोलीकांड के बाद प्रदेश भर में सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को विभिन्न जिलों पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकला गया। जिसके द्वारा अपराधियों में दबाव बनाने की कोशिश की गई ताकि भविष्य में इस तरह की कोई भी गुस्ताखी करने से असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ कायम हो सके।
मुरैना-
पुलिस ने जिले भर में पैदल मार्च निकाला। जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चैहान भी शामिल हुए। पैदल मार्च पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से शुरू हुआ। शहर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस पुलिस पेट्रोल पंप पर समापन हुआ। पुलिस ने यहां लोगों से शांति की अपील करते हुए जल्द ही कार्यवाहीं का आश्वासन दिया।
भोपाल- शांति व्यवस्था बनाए रखनेे की अपील
इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यहां लोगों से बातचीत करते हुए पूछा कि कोई परेशान तो नहीं करता है। यदि ऐसा कुछ है तो हमें बताएं।
शनिवार को भोपाल में पुलिस ने बंगाली चैराहा पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। यहां पुलिस की ओर से लोगों से यह भी कहा गया कि किसी भी प्रकार की पुलिस की सहायता की जरुरत पड़े, तो बेझिझक होकर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस आपका हर स्थिति में सहयोग करेगी। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी जंगबहादुर सिंह तोमर सहित थाने का स्टाॅफ मौजूद रहा।
वहीं देवास शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च, इस दौरान मौके पर एसपी भी मौजूद रहे।
अशोकनगर- संवेदनशील इलाकों में भी निकाला मार्च
अशोक नगर जिले के ईसागढ़ शहर में भी पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। यह शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। पुलिस ने इस दौरान दुकानों के सामने अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करने के निर्देश भी दिए, साथ ही लोगों से सहयोग की की अपील की। यहां फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी टीआई दीप्ति तोमर के साथ पुलिस जवान भी रहे। इस दौरान पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में भी मार्च निकाला।
वहीं शिवपुरी में निकला फ्लैग मार्च के दौरान एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया, एएसपी प्रवीण भूरिया सहित तीनों थाओं के थाना प्रभारी शामिल रहे।
धार- पुलिस ने दिलाया भरोसा
धार में पुलिस ने मोहन टाकीज चैराहे से मार्च निकाला। इस दौरान मार्च के आगे पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह चल रहे थे। उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक, दोनों थानों के टीआई, क्राइम ब्रांच टीआइ सहित अमला मौजूद रहा। एसपी ने रास्ते में पडने वाली दुकानों पर रूककर व्यापारी से पूछा कि कोई गुंडा बदमाश परेशान तो नहीं करता है। अगर परेशान करे तो आप पुलिस को बताएं।
ऐसे समझें पूरी स्थिति
राजधानी में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के साथ शाम छह बजे सड़क पर पैदल गश्त के लिए निकले। डीजीपी ने ढाई घंटे तक तकरीबन 10 किमी तक पैदल गश्त की। उन्होंने नागरिकों से संवाद भी किया। उन्होंने टीटी नगर थाना से जीआरपी थाना बजरिया तक गश्त की। प्रदेश के सभी जोन के आइजीए डीआइजीए एसपीए एसडीओपी समेत एक हजार थानों एवं 550 चौकियों के प्रभारी अपने.अपने क्षेत्रों और शहरों में शनिवार शाम छह बजे पैदल गश्त पर निकले।
पीएम मोदी ने पैदल गश्त पर दिया था जोररू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी महीने में नई दिल्ली में आयोजित 57वे अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकोंए महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में पैदल गश्त की प्रभावशीलता पर जोर दिया था। उन्होंने मप्र में की जाने वाली पैदल गश्त का उल्लेख करते हुए निर्देश दिए थे कि पारंपरिक पुलिस प्रणाली मसलन पैदल गश्त आदि को मजबूत किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में की गई समीक्षा बैठक में बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की बात कही थी। उन्होंने पुलिस की सड़कों पर विजिविलिटी बनाए रखने में पैदल गश्त को अहम बताया था।
डीजीपी ने पूछा- कोई गुंडा.माफिया परेशान तो नहीं करता
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पैदल गश्त की शुरुआत रंगमहल चौराहा से की। यहां से वे रोशनपुरा, कंट्रोल रूमए पीएचक्यू तिराहा, शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन से होते हुए स्टेशन बजरिया आए। इस दौरान उन्होंने मार्ग में व्यापारियों और आम नागरिकों से बात की। उन्होंने पूछा कि कोई गुंडाए माफिया या असामाजिक तत्व लोगों को परेशान तो नहीं करता है।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, एसीपी अनुराग शर्मा, डीसीपी सांई कृष्णा समेत आइजी ग्रामीण अभय सिंह प्रमुख रूप में मौजूद रहे।
Updated on:
06 May 2023 09:33 pm
Published on:
06 May 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
