9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महाकुंभ में महाजाम’ को लेकर गरमाई सियासत, जीतू बोले- अव्यवस्था आस्था पर भारी, अखिलेश ने भी ली चुटकी

Traffic Jam in Prayagraj MahaKumbh: प्रयागराज महाकुंभ में एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।

2 min read
Google source verification
traffic jam in mahakumbh

Traffic Jam in Prayagraj MahaKumbh: प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है। जाम की स्थिति के कारण प्रयागराज में सड़कें, मोहल्ले, गलियां, हाईवे सब कुछ जाम हो गया है। लोग जाम के कारण कई घंटों से फंसे हुए हैं। इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा है कि करीब 7500 करोड़ खर्च करके, 100 करोड़ धर्मप्रेमियों के लिए सुविधा का दावा था, किंतु ये अव्यवस्था आस्था पर भारी है। इधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस पार-उस पार दोनों तरफ़ है ‘भाजपा सरकार’।

जीतू पटवारी बोले- महा-कुंभ Vs महा-जाम


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने यूपी और एमपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र के रीवा, कटनी, मैहर, चित्रकूट, जबलपुर से ही 'महा-जाम' यात्रा बाधित कर रहा है! संगम से 250 किमी पहले श्रद्धालुओं को रोक रहे हैं। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच अराजकता का डबल-इंजन, बुलेट ट्रेन से तेज दौड़ रहा है और सरकारी समन्वय की कमी परेशानी बढ़ा रही है। सड़कों पर कई किमी कतारें हैं। लोग खाने-पीने की किल्लत का सामना कर रहे हैं। प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है।

आगे पटवारी ने कहा कि करीब 7500 करोड़ खर्च करके, 100 करोड़ धर्मप्रेमियों के लिए सुविधा का दावा था, किंतु ये अव्यवस्था आस्था पर भारी है। मध्यप्रदेश भाजपा और उत्तर प्रदेश भाजपा सरकारों को बेहतर कोऑर्डिनेशन के लिए तत्काल कॉमन एक्शन प्लान बनाना चाहिए। फिर, महाकुंभ के प्रचार की तरह ही प्राथमिक सुविधाओं की उपलब्धता का प्रचार भी किया जाना चाहिए।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ली चुटकी


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस पार-उस पार दोनों तरफ़ है ‘भाजपा सरकार’। एक कहे आओ महाकुंभ दूसरा कहे न जाओ पार।