28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर्स की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान चला ‘पोर्न वीडियो’, सभी हुए शर्मसार

- शिक्षकों की आपत्ति के बाद स्थगित की गई बैठक- लिंक खोलते ही चला अश्लील वीडियो- शिक्षक हुए शर्मसार

2 min read
Google source verification
02.png

online meeting

भोपाल। रविवार को शिक्षकों के एक समूह की बैठक के दौरान अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते दिन शिक्षक संदर्भ समूह नामक शिक्षकों के एक संगठन की बैठक थी। इस बैठक (online meeting) के शुरु होने के दौरान जैसे ही लिंक को खोला गया उसमें अश्लील वीडियो चलने लगा, जिससे सभी शिक्षक शर्मशार हो गए और उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। मामले का खुलासा होने के कुछ देर बाद बैठक स्थगित कर दी गई।

उच्च अधिकारियों से की गई बात

बीते दिन दोपहर ढाई बजे से होने वाली इस बैठक की लिंक मिलते ही जैसे ही शिक्षकों ने इस पर क्लिक किया, वैसे ही अचानक वहां पर अश्लील वीडियो चलने लगा। जिसके बाद तुरंत इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों से की गईं।

इस पूरे मामले में डीपीसी आरपी चतुर्वेदी का कहना है कि विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक की लिंक भोपाल के शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा भेजी गई थी। उस लिंक से हमारे विभाग का कोई लेना देना नहीं है। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह सब हुआ, जिसकी सूचना भोपाल के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

लिंक को किया गया हैक

इस समूह के संयोजक दामोदर जैन का कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने इस मीटिंग की लिंक को हैक कर लिया था। हमारे ग्रुप के किसी भी सदस्य का इसमें कोई सरोकार नहीं है। हमने इस बात की शिकायत साइबर क्राइम के तहत भोपाल के हबीबगंज थाने में ऑनलाइन दर्ज कराई है। दूसरी लिंक का जरिए हमने मीटिंग भी जारी रखी। उन्होंने कहा कि मीटिंग में जब ज्यादा लोग जुड़े तो हमें संदेह हो गया था। हम शिक्षा जैसे कार्य से जुड़े हैं, ऐसा संभव नहीं है, हमें इसका खेद भी है।