11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल दौरे से पहले PM नरेंद्र मोदी का नाम नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट

भोपाल दौरे से पहले PM नरेंद्र मोदी का नाम नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 25, 2018

pm

नरेंद्र मोदी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी के महाकुंभ में आने से पहले बड़ी खबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नोबेल पुरस्कार के लिए नामिनेट किया गया है। मंगलवार को थोड़ी देर में प्रधानमंत्री भोपाल में बीजेपी के सबसे बड़े कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने वाले हैं।

तमिलनाडू में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष डा. तमिलीसाईं सुंदरराजन की ओर से मोदी के नाम का प्रस्ताव किया है। सुंदरराजन की ओर से किए गए नामिनेशन में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना शुरू की है। इसके लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉमिनेशन सुंदरराजन के पति ने किया है। वे एक प्राइवेट विश्वविद्यालय में नेफ्रोलॉजी विभाग में कार्यरत हैं।

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन भी नोबल पुरस्कार के लिए नामिनेट हो चुके हैं। हालांकि उनका चयन नहीं हो सका। गौरतलब है कि रघुराम राजन का जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था।

विदिशा के सत्यार्थी को भी मिला नोबेल पुरस्कार
मध्यप्रदेश के विदिशा के कैलाश सत्यर्थी को भी नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। भारत में मदर टेरेसा और कैलाश सत्यार्थी को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिले हैं। इसके अलावा साहित्य के क्षेत्र में रविंद्र नाथ टैगोर, भौतिकी के क्षेत्र में डॉक्टर सीवी रमन, अर्थशास्त्र में अमर्त्य सेन को भी नोबेल पुरस्कार मिल चुका है।

क्या आप जानते हैं
-नोबल पुरस्‍कार के लिए दुनिया भर के विश्‍वविद्यालयों के प्रोफेसर, वकील, कानून निर्माता, पूर्व में नामित हो चुके लोग और पुरस्‍कार प्राप्‍त कर चुके लोग भी इसमें शामिल होते हैं।

-नोबल का शांति पुरस्‍कार नॉर्वे में दिया जाता है।
-शेष सभी पुरस्‍कार स्‍वीडन में दिए जाते हैं।
-1905 से पहले तक स्‍वीडन और नॉर्वे एक ही संघ का हिस्‍सा थे जो बाद में अलग-अलग हो गए थे।

मोदी आज भोपाल में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। वे यहां बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यकर्ता महाकुंभ चुनाव का शंघनाद है।