22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी की भाजपा में वापसी

सात महीने में ही खत्म हुआ प्रीतम लोधी का भाजपा का वनवास..अगस्त 2022 में हुए थे निष्कासित

2 min read
Google source verification
pritam_lodhi.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा रूठों को मनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में पार्टी से सात महीने पहले निष्कासित किए गए नेता प्रीतम लोधी को एक बार फिर पार्टी में वापस शामिल कर लिया गया है। भोपाल में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में प्रीतम लोधी ने पार्टी की सदस्यता ली।

6 साल का निष्कासन 7 महीने में खत्म
बता दें कि भाजपा नेता प्रीतम लोधी को अगस्त 2022 को ब्राह्मणों को लेकर दिए गए उनके अमर्यादित बयान के कारण भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था। लेकिन अब सिर्फ सात महीनों में ही उनका वनवास खत्म हो गया। यहां ये भी बता दें कि प्रीतम लोधी मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और भाजपा का फायर ब्रांड नेता उमा भारती के मुंह बोले भाई हैं। जब पार्टी ने प्रीतम लोधी को निष्कासित किया था उसके बाद उमा भारती भी उनसे मिलने पहुंची थीं और संयम बरतने की सलाह भी दी थी। बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर प्रवास के दौरान भी प्रीतम लोधी ने सीएम शिवराज से मुलाकात की थी और उसके बाद से ही उनके पार्टी में वापसी की अटकलें तेज हो गई थीं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को बड़ा झटका-चुनाव से ठीक पहले भाजपा में आई दिग्गज नेत्री, देखें वीडियो

ये दिया था बयान..
चलिए अब आपको प्रीतम लोधी के उस बयान के बारे में बताते हैं जिसके कारण पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और भाजपा को उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था। ये बात 17 अगस्त 2022 की थी तब पिछोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रीतम लोधी ने मंच से ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि लोधी समाज के किसान के यहां अच्छी फसल हुई तो ब्राह्मण भागवत कथा करवाने के लिए कहेगा। ये आपको 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे पागल बनाते हैं। ये सबसे ज्यादा दान की बात करते है। कहते हैं कि, अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुम्हें देगा। इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुराकर इनके चरणों में अर्पित करती हैं। 9 दिन ये ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता है और 9 दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। ये 9 दिन आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी ले लेते हैं।

देखें वीडियो- प्रीतम लोधी का ब्राह्मणों को लेकर दिया गया अमर्यादित बयान