mp health, government hospital in mp, private hospital in mp, allahabad, opd, jeevan jyoti hospital
भोपाल। ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा है, जब देशभर के प्राइवेट हॉस्पिटल एक मांग को लेकर मंगलवार को एक साथ एक ही समय पर ओपीडी बंद रखेंगे। यानी ओपीडी में मरीजों को सेवाएं नहीं मिलेंगी। मध्यप्रदेश में भी इसका असर रहेगा। भोपाल में सभी प्राइवेट अस्पतालों भी ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। आइए हम बताते हैं क्या है माजरा...
दरअसल उत्तर प्रदेश के इलाहाबादशहर में जीवन ज्योति हॉस्पटल के निदेशक डॉ. एके बंसल की हत्या के विरोध में प्राइवेट अस्पतालों में ओडीपी बंद रखी जा रही है। यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय सचिव डॉ. आरएन टंडन ने रविवार को दी।
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) में डॉ. टंडन ने कहा कि पुलिस अगर जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती तो आइएमए देशभर में हड़ताल करके विरोध दर्ज कराएगी। इस बीच इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को भी हड़ताल जारी रखने का एलान किया है।