2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मंच से सुनाई कविता, कहा- हम अपने सिंधिया जी से बहुत प्यार करते हैं

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मंच से सुनाई कविता, कहा- हम अपने सिंधिया जी से बहुत प्यार करते हैं

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Apr 21, 2019

priyadarshini raje

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मंच से सुनाई कविता, कहा- हम अपने सिंधिया जी से बहुत प्यार करते हैं

भोपाल. शनिवार को गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी थीं। नामांकन करने के बाद शिवपुरी में सिंधिया ने एक जनसभा को संबोधित किया। सिंधिया से पहले प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने जनसभा को संबोधित किया। प्रियदर्शनी राजे के मंच पर पहुंचे ही वहां मौजूद लोग महारानी की जय के नारे लगाने लगे। वहीं, दूसरी तरफ प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक शायरी सुनाई। उन्होंने मंच से ही कहा कि हम अपने सिंधिया जी से प्यार करते हैं।

प्रियदर्शनी राजे ने सुनाई कविता
रैली को संबोधित करते हुए प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा- मैं अभी गुना, शिवपुरी और अशोकनगर का दौरा किया। इस दौरान मैंने एक कविता लिखी है और उसे आप लोगों को सुनाना चाहती हूं। कविता पढ़ते हुए उन्होंने कहा- चांदनी से चांद होती है, तारों से नहीं, हम अपने प्रिय सिंधिया जी से प्यार करते हैं, सूट-बूट वाली सरकारों से नहीं। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने जैसे ही कहा- हम अपने सिंधिया जी से बहुत प्यार करते हैं वहां मौजूद लोग महाराज और महारानी की जय के नारे लगाने लगे।

प्रियदर्शनी ने किया था क्षेत्र का दौरा
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पश्चिमी यूपी का प्रभार मिलने के बाद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने गुना-शिवपुरी संसदीय सीट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की थी और कई गांवों का भी दौरा किया था।


कौन हैं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी हैं। बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे का विवाह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 12 दिसंबर 1994 को हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शिनी राजे की शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली और फिर ग्वालियर में हुआ था। राजपरिवार के वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए उस समय के राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा, प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव व सोनिया गांधी सहित कई बड़ी हस्तियां ग्वालियर आईं थीं।