6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेशे डॉक्टर, लेकिन तैराकी में सबको मात देता है यह ​खिलाड़ी

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी रायकवार ने जयपुर में आईएमए की ऑल इंडिया डॉक्टर्स स्पोर्ट्स मीट में 9 स्वर्ण पदक जीते हैं। 1979 बैच के चिकित्सक डॉ. रायकवार ने तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी नौ इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीत लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
news

ऑल इंडिया डॉक्टर्स स्पोर्ट्स मीट में 9 स्वर्ण पदक जीते

भोपाल. प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी रायकवार ने जयपुर में आईएमए की ऑल इंडिया डॉक्टर्स स्पोर्ट्स मीट में 9 स्वर्ण पदक जीते हैं। 1979 बैच के चिकित्सक डॉ. रायकवार ने तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी नौ इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीत लिए। सवाई माधो सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित इस मीट में देशभर के 278 डॉक्टरों ने भाग लिया। हालांकि मप्र में से कुल 3 डॉक्टरों ने भाग लिया, जिसमें राजधानी से डॉ. रायकवार और डॉ. आराधना गुप्ता गए थे। इस दौरान डॉ. आराधना गुप्ता ने भी दो रजत पदक अपने नाम किए। डॉ. रायकवार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तैराकी में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 2013 में जर्मनी में विश्व तैराकी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। इसके बाद में एक बार नामीबिया में भी तैराकी कर चुके हैं।

डॉ. रायकवार ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्होंने चेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक और बटरफ्लाई 50 और 100 मीटर कैटेगरी में भाग लिया था। वहीं फ्री स्टाईल में 50, 100 और 200 मीटर प्रतिस्पर्धा थी। डॉ. रायकवार का बेटा और बेटी भी राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं। वह 1975 से तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। अब तक वे विभिन्न प्रतियोगिता में 155 पदक जीत चुके हैं। खास बात यह है कि इसमें से 78 स्वर्ण पदक हैं। वहीं सिर्फ 18 बार ही वह तीसरे स्थान (कांस्य पदक)पर रहे। उन्होंने बताया कि बीते साल इन खेलों का आयोजन नासिक में हुआ था, तब उन्होंने 12 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और सभी में स्वर्ण जीते थे।