15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फार्म हाउस बनवाने के लिए रुपए नहीं देने पर अभियोजन अधिकारी ने पत्नी के साथ की मारपीट

19 साल बाद थाने की दहलीज पर पहुंचा मामला, दहेज प्रताडऩा के लगाए आरोप    

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand  police,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,rajsamand crime news,

बीच बाजार में दो गुटों में तकरार के बाद मारपीट पर पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

भोपाल। रायसेन जिले में उप अभियोजन संचालक के पद पर पदस्थ अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। अधिकारी ने रायसेन में फार्म हाउस बनवाने के लिए पत्नी पर रुपए देने के लिए तकादा कर रहे थे। पत्नी ने रुपए देने से इंकार कर दिया, तो जमकर मारपीट की और तलाक देने के बाद दूसरी शादी करने की धमकी दी। 19 साल बाद मामला थाने की दहलीज पर पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में पत्नी की शिकायत पर उप अभियोजन संचालक के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अवधपुरी थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि 45 वर्षीय सुनंदा कुमरे पति रामेश्वर कुमरे वर्धमान ग्रीन वैली एक्सटेंशन अवधपुरी में रहती हैं। वे सतपुड़ा भवन स्थित आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में स्टेनोग्राफर हैं। पति रामेश्वर कुमरे रायसेन में उप अभियोजन संचालक के पद पर पदस्थ हैं। रविवार सुबह करीब 9 बजे रामेश्वर कुमरे ने पत्नी सुंनदा से रायसेन में बन रहे फार्म हाउस के निर्माण के लिए रुपए मांगे, तो सुनंदा ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने सुनंदा के जीपीएफ एकाउंट से रुपए निकालने की धमकी दी। जिसका सुनंदा ने विरोध किया तो रामेश्वर ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी और तलाक देने के साथ दूसरी शादी करने की धमकी दी। किसी तरह सुनंदा ने मारपीट की जानकारी अपने भाई घनश्याम सिरसाम को दी। घनश्याम सिरसाम मानव अधिकार आयोग में असिस्टेंड डायरेक्टर जनसंपर्क के पद पर पदस्थ हैं।

बच्चों के चलते सहती रही प्रताडऩा

जनसंपर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने बताया कि उनकी बहन सुनंदा फिलहाल जेपी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनके बहनोई ने जमकर मारपीट की। पेट और गले पर पैर रख दिया। इसके पीछे की वजह यह है कि वह आए दिन दहेज के तौर पर रुपयों के लिए मांग करते हैं, जिसका बहन विरोध करती हैं। वह अब तक बच्चों के चलते चुप रही, उनको एक बेटा और एक बेटी है।