
भोपाल/ अनबेलेंस लाइफस्टाइल के चलते हमें शुगर, ब्लड प्रेशर, किडनी स्टोन के साथ दिल की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। लेकिन कम लोगों को पता है इन बीमारियों का स्त्रोत लिवर का खराब होना है। लिवर में जमा फैट कई बीमारियों की जड़ है। इसलिए समय समय पर लिवर कर जांच कराना जरूरी है।
इसके लिए सबसे आसान तरीका है एसीजीपीटी टेस्ट। मात्र 10 रुपए के इस टेस्ट से लिवर की सटीक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। यह बात देश के प्रसिद्ध लिवर एवं गुदाज़् विशेषज्ञ और एमसीआई के पूवज़् डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन का। उन्होंने बताया कि लिवर के लिए चिकित्सक अक्सर अल्ट्रा सोनोग्राफी और अन्य टेस्ट लिखते हैं। यह टेस्ट महंगे होने के साथ 60 फीसदी तक ही सही जानकारी देते हैं। लेकिन एसजीपीटी टेस्ट से सौ फीसदी रिजल्ट मिलता है।
शराब और शुगर पर टैक्स लगाए सरकार
डॉ. सरीन ने वाणिज्य मंत्री से कहा कि आप शुगर(शक्कर) पर टैक्स लगा दीजिए। इससे आपको थोड़ा नुकसान तो होगा, लेकिन प्रदेश की सेहत बनी रहेगी। शुगर लिवर को खराब करने का सबसे बड़ा कारण है, इसकी जगह खाने में गुड़ को शामिल करना चाहिए।
हर पांचवा भारतीय शुगर मरीज
कायज़्क्रम के आयोजक डॉ. पीसी मनोरिया ने बताया कि हर पांच में से एक भारतीय शुगर मरीज है। हर तीन में से एक व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर है। हर तीन में से एक आदमी हाई कोलेस्ट्राल का शिकार है। हर वषज़् 30 लाख लोगों की मौत हाटज़् अटैक से हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचयाज़् को बदलना होगा, तब ही स्वस्थ्य जीवन जी सकेंगे।
Published on:
01 Dec 2019 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
