9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश ने कहा-वास्तुदोष से हुआ कटारे का निधन, जानिए क्या है MP की राय

गुरुवार दोपहर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यदेव कटारे ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मृत्यु के बाद राजनैतिक गलियारों से राजनेताओं और कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि आनी शुरू हो गई।

3 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Oct 21, 2016

satyadev katare,congress,kailash vijaywargiya,twee

satyadev katare,congress,kailash vijaywargiya,tweet on katare,Public opinion

भोपाल। गुरुवार दोपहर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यदेव कटारे ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मृत्यु के बाद राजनैतिक गलियारों से राजनेताओं और कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि आनी शुरू हो गई। सभी ने उनकी मौत पर दुःख व्यक्त किया लेकिन इसी बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक बेतुकी श्रद्धांजलि ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया।

दरअसल कैलाश ने कटारे के निधन के तुरंत बाद ट्वीट किया कि 'नए विधानसभा भवन में विधानसभा लगने के बाद से विधायकों का दुखद निधन जारी है...' फिर आगे अपनी ही बात पर सवालिया निशान लागते हैं और लिखते हैं- ' यह केवल संयोग है, वास्तुदोष है या कुछ और...???' कैलाश ने सत्यदेव कटारे के निधन को मध्यप्रदेश विधानसभा के वास्तु दोष से जोड़ दिया!


जब पत्रिका ने इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, और इंदौर के लोगों से राय जाननी चाही तो लोगों ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी।

पाटन के विधायक नीलेश अवस्थी कहते हैं...
कैलाश विजयवर्गीय का बयान बेहद खेदजनक है। इस बयान से उन्होंने अपनी ही गरिमा पर सवाल उठाए हैं। इस तरह के ट्वीट या बयान किसी भी प्रकार से शोभनीय नही हो सकते।


वहीँ जबलपुर के मंडला से कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार का कहना है कि...
कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान उनकी मनोदशा को दर्शाता है किसी भी व्यक्ति के निधन के अवसर पर फिर चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में, ऐसी सोच प्रकट करना बेहद खेदजनक है।


ग्वालियर के सचिन श्रीवास्तव ने इसे व्यापम का दोष बताया...
वास्तुदोष नही ये व्यापम दोष है क्योकि व्यापम के बाद से ही मौत हो रही है चाहे वो नेता हो या पत्रकार या फिर व्यापम के प्रतिभागी या कराने वाले अधिकारी। अब देखना ये है ये सामान्य मौत है या आसामान्य लेकिन ये स्पष्ट है कि प्रदेश में सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है और भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और प्रदेश में शांति कायम हो।


ग्वालियर से ही पंजाब गुर्जर का कहन है
बीजेपी सदैव ही अंध विश्वास मे विश्वास रखती है, यह एक सजीव उदाहरण है, जो की जनता मे गुमराह की स्थापना करती है।


कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट बेहद शर्मनाक है। उन्हें अपनी पार्टी की लड़ाई में किसी मृत व्यक्ति का सहारा नहीं लेना चाहिए। यह गलत है। महेश गुप्ता, इंदौर।


निश्चित तौर पर यह बात सही है कि विधायकों की असामायिक मौत हो रही है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को इतने समय बाद विधानसभा के भवन में वास्तुदोष क्यों नजर आया, जबकि वे भी कई बार विधानसभा भवन में बैठे है। मुझे लगता है कि कैलाश विजयवर्गीय का ध्यान अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए विधानसभा के वास्तुदोष की ओर गया है।
नरेंद्र सलूजा, प्रवक्ता, कांग्रेस, मप्र।


विधायकों की मौत को लेकर पहले भी ऐसी बातें होती रही हैं। लेकिन किसी भी विधायक की मृत्यु का वास्तुदोष से कोई लेना-देना नहीं है। जितनी भी मौत हुई है वो या तो लंबी बीमारी के कारण अस्वस्थ्य रहने से हुई हैं या फिर अन्य कारणों से. सत्यदेव कटारे के मौत से हम सभी दुखी हैं लेकिन इसको किसी वास्तु दोष से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है।
भूपेंद्र सिंह गृहमंत्री मप्र


विधायकों की मौत को अक्सर वास्तु-दोष से जोड़ा जाता रहा है, अगर वास्तव में ऐसी कोई बात है तो इसपर सभी विधायकों की एक राय हो तो जांच करवानी चाहिए, पिछले दो दशकों में तक़रीबन 25 विधायकों की मौत हुई है जिनमें से अधिकांश मामलों को वास्तुदोष से जोड़ा गया है। हमने देखा है कि समय समय पर इसे लेकर पूजा-हवन भी होता रहा है, लेकिन इसके बावजूद अगर सबकी राय हो तो सरकार इसपर जांच करवा सकती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष