विधायकों की मौत को अक्सर वास्तु-दोष से जोड़ा जाता रहा है, अगर वास्तव में ऐसी कोई बात है तो इसपर सभी विधायकों की एक राय हो तो जांच करवानी चाहिए, पिछले दो दशकों में तक़रीबन 25 विधायकों की मौत हुई है जिनमें से अधिकांश मामलों को वास्तुदोष से जोड़ा गया है। हमने देखा है कि समय समय पर इसे लेकर पूजा-हवन भी होता रहा है, लेकिन इसके बावजूद अगर सबकी राय हो तो सरकार इसपर जांच करवा सकती है।