
gehu kharidi sarkari rate 2018 support price
भोपाल। टीलाखेड़ी की त्रिवेणी गोदाम के लिए ट्रकों से लागे गए गेहूं में मिट्टी, कंकड़ और कचरे की मिलावट खरीदी केंद्र के प्रभारी शेर सिंह ने सीहोर के व्यापारी धर्मेंद्र शर्मा के साथ मिलकर की थी। खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद इस मामले में आठ लोगों पर रातीबड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसमें कुछ किसानों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। उनको भी एफआईआर में शामिल किया गया है। दो दिन से इस मामले की जांच चल रही थी, शुक्रवार को एसडीएम हुजूर और तहसीलदार को भी इस जांच टीम में शामिल किया गया है। इस खुलासे के बाद कलेक्टर सुदाम खाडे टीलाखेड़ी में अब तक खरीदे गए 41 हजार क्विंटल गेहूं की जांच कराएंगे। खरीदा गया गेहूं अलग-अलग गोदामों में रखा जा चुका है।
दरअसल रातीबड़ स्थित त्रिवेणी गोदाम में टीलाखेड़ी खरीदी केंद्र से आए गेहूं की जांच में मिट्टी मिली होने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद खाद्य विभाग के अफसरों ने दो दिन तक जांच की। इस आधार पर टीलाखेड़ी सोसायटी से जुड़े आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। त्रिवेणी गोदाम में मिलीं 169 बोरियों को सीज कर सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। इधर इस सोसायटी में गड़बड़ी उजागर होने के बाद सोसायटी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। हालांकि 20 मई तक यहां खरीदी जारी रहेगी।
इन 8 पर दर्ज हुई एफआईआर
रिपोर्ट के बाद नागरिक आपूर्ति निगग ने समिति प्रशासक गोविंद सिंह, समिति प्रबंधक सुरेश शर्मा, उपार्जन केंद्र प्रभारी शेर सिंह, मुकद्दम बदरुद्दीन, हम्माल कमल, व्यापारी धमेंद्र धाकड़ सीहोर, किसान हरिचरण (दामोदर के पिता) ऑपरेटर वीरेंद्र वर्मा को जालसाजी, अमानत में खयानत, सरकारी राशि का दुरुपयोग, चोरी और पद का दुरुपयोग करने का केस दर्ज किया है। इधर खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी सहकारिता निरीक्षक एचएन वर्मा, सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक नर्बदा प्रसाद शर्मा और आरआर लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के ऑनल सुमित पटेल को नोटिस दिए गए हैं।
बाक्स
भोपाल. टीलाखेड़ी के त्रिवेणी गोदाम की जांच होने के बाद परते खुलती जा रही है। समिति को दिए गए बारदानों में 1550 बारदाने कम पाए गए है। जांच में सामने आया है कि जितना गेहूं अब तक खरीदा गया उसके स्टॉक में भी अंतर आ रहा है। शुक्रवार को प्रशासन ने समिति के गेहूं खरीदी पर भी रोक लगा दी और गोदाम को सील कर दिया है।
कलेक्टर बोले कराएंगे जांच-
जांच रिपोर्ट के बाद आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। टीलाखेड़ी सोसायटी से अलग-अलग गोदामों में रखा गया करीब 41 हजार क्विंटल गेहूं की जांच कराई जाएगी, जिससे मिलावट का पता चल सकेगा।
डॉ सुदाम खाडे, कलेक्टर
खरीदी केंद्र प्रभारी ने व्यापारी के साथ मिलकर की गेहूं में मिलावट, 8 पर एफआईआर
- कजलास सोसायटी को किया ब्लैट लिस्टेड, 169 बोरी गेहूं कियर सीज
टीलाखेड़ी की त्रिवेणी गोदाम के लिए ट्रकों से लागे गए गेहूं में मिट्टी, कंकड़ और कचरे की मिलावट खरीदी केंद्र के प्रभारी शेर सिंह ने सीहोर के व्यापारी धर्मेंद्र शर्मा के साथ मिलकर की थी। खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद इस मामले में आठ लोगों पर रातीबड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसमें कुछ किसानों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। उनको भी एफआईआर में शामिल किया गया है। दो दिन से इस मामले की जांच चल रही थी, शुक्रवार को एसडीएम हुजूर और तहसीलदार को भी इस जांच टीम में शामिल किया गया है। इस खुलासे के बाद कलेक्टर सुदाम खाडे टीलाखेड़ी में अब तक खरीदे गए 41 हजार क्विंटल गेहूं की जांच कराएंगे। खरीदा गया गेहूं अलग-अलग गोदामों में रखा जा चुका है।
दरअसल रातीबड़ स्थित त्रिवेणी गोदाम में टीलाखेड़ी खरीदी केंद्र से आए गेहूं की जांच में मिट्टी मिली होने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद खाद्य विभाग के अफसरों ने दो दिन तक जांच की। इस आधार पर टीलाखेड़ी सोसायटी से जुड़े आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। त्रिवेणी गोदाम में मिलीं 169 बोरियों को सीज कर सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। इधर इस सोसायटी में गड़बड़ी उजागर होने के बाद सोसायटी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। हालांकि 20 मई तक यहां खरीदी जारी रहेगी।
इन 8 पर दर्ज हुई एफआईआर
रिपोर्ट के बाद नागरिक आपूर्ति निगग ने समिति प्रशासक गोविंद सिंह, समिति प्रबंधक सुरेश शर्मा, उपार्जन केंद्र प्रभारी शेर सिंह, मुकद्दम बदरुद्दीन, हम्माल कमल, व्यापारी धमेंद्र धाकड़ सीहोर, किसान हरिचरण (दामोदर के पिता) ऑपरेटर वीरेंद्र वर्मा को जालसाजी, अमानत में खयानत, सरकारी राशि का दुरुपयोग, चोरी और पद का दुरुपयोग करने का केस दर्ज किया है। इधर खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी सहकारिता निरीक्षक एचएन वर्मा, सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक नर्बदा प्रसाद शर्मा और आरआर लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के ऑनल सुमित पटेल को नोटिस दिए गए हैं।
टीलाखेड़ी के त्रिवेणी गोदाम की जांच होने के बाद परते खुलती जा रही है। समिति को दिए गए बारदानों में 1550 बारदाने कम पाए गए है। जांच में सामने आया है कि जितना गेहूं अब तक खरीदा गया उसके स्टॉक में भी अंतर आ रहा है। शुक्रवार को प्रशासन ने समिति के गेहूं खरीदी पर भी रोक लगा दी और गोदाम को सील कर दिया है।
कलेक्टर बोले कराएंगे जांच-
जांच रिपोर्ट के बाद आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। टीलाखेड़ी सोसायटी से अलग-अलग गोदामों में रखा गया करीब 41 हजार क्विंटल गेहूं की जांच कराई जाएगी, जिससे मिलावट का पता चल सकेगा।
-डॉ सुदाम खाडे, कलेक्टर
Published on:
12 May 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
