
भोपाल/ भारी बारिश के बाद सड़क पर जलीय जीवों का अब निकलना शुरू हो गया है। बुधवार को एक बार फिर राजधानी भोपाल के कलियासोत डेम के पास बने बिजली विभाग के ऑफिस में अजगर घुस जाने से हड़कंप मच गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर बिजली विभाग के ऑफिस में इलेक्ट्रिक पैनलों के पीछे, तारों में छुपकर बैठा था, अजगर दिखते ही बिजली विभाग के कर्मचारी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया है। वन विभाग की टीम ने बताया की बताया की इस बार बारिश ज्यादा होने वन्य जीव पानी से बाहर निकले। बता दें कि इसके पहले बैरागढ़ रोड पर मगरमच्छ मिलने की खबर मिली थी। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
सड़कों पर घूम रहा था मगरमच्छ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बीते रविवा का था, कलियासोत डेम के नज़दीक स्थित एक्सिलेंस कॉलेज के सामने का बताया जा रहा है। मगरमच्छ कलियासोत डेम की ओर से सड़क पार करते हुए एक्सिलेंस कॉलेज परिसर में जाता नज़र आया था। पानी के बजाय शहर की सड़क पर टहलते नज़र आए मगरमच्छ का वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। घटना की जानकारी लगने के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
Published on:
06 Nov 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
