वर्तमान लोकायुक्त पीवी नावलेकर का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाए जाने की खबरों के लिए शुक्रवार को आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने सवाल उठाए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने हाईकोर्ट के चार, सुप्रीम कोर्ट के छह ऐसे जजों के नाम सरकार को सौंपे हैं, जो लोकायुक्त बनना चाहते हैं। सरकार चहो तो इस पैनल में से किसी काबिल जज को लोकायुक्त बना सकती है। पर, सरकार नावलेकर का कार्यकाल फिर से बढ़ाने की तैयारी कर रही है। दुबे ने बताया कि हमने पिछले साल सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी कि नए लोकायुक्त की नियुक्ति की जाए, पर कुछ नहीं हुआ। उप लोकायुक्त का पद पिछले 1 जनवरी 2014 से खाली पड़ा है। सरकार ने वर्तमान लोकायुक्त नावलेकर के मामले में एक आदेश जारी कर दिया। उनका कार्यकाल 28 जून 2015 को खत्म हो गया था लेकिन इसे 28 जून 2016 तक बढ़ा दिया गया। अब लोकायुक्त का कार्यकाल खत्म होने वाला है लेकिन सरकार नए लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी नहीं कर रही।