22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 को राफेल घोटाला पर प्रेस वार्ता, प्रशांत भूषण होंगे मुख्य अतिथि

6 को होगा राफेल घोटाला पर प्रेस वार्ता, प्रशांत भूषण होंगे मुख्य अतिथि

2 min read
Google source verification
prashant bhushan

6 को राफेल घोटाला पर प्रेस वार्ता, प्रशांत भूषण होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल. स्वराज अभियान व विचार मंच मध्यप्रदेश के तहत शनिवार को राजधानी भोपाल के गांधी भवन में राफेल घोटाल विषय पर चर्चा करने के लिए अधिवक्ता प्रशांत भूषण भोपाल आ रहे। इस दौरान मुख्यवक्ता प्रशांत भूषण कार्यक्रम के प्रथम सत्र 11 बजे से 12.30 बजे तक राजनैतिक जवाबदेही विषय पर चर्चा करेंगे। दूसरा सत्र 1 से 2 बजे तक राफेल घोटाला विषय पर प्रेसवार्ता होगी।

तीसरा सत्र 3 से 5 बजे तक लोकतंत्र सिविल सोसाइटी तथा एनजीओ निति पर चर्चा करेंगे। इसके आयोजक सीएनआरआइ भोपाल एवं फेडरशन ऑफ एनजीओ भोपाल एवं स्वराज अभियान है। आयोजिक समिति - अविक शाह अधिवक्ता दिल्ली, भगवान सिंह परमार, डीएसराय आईएएस, वीपी सिंह, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अजह हुंका, पूर्व विधायक विनायक परिहार, आजाद सिंह डवास आइएफएस, हरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह ठकराल, प्रोफेसर जीडी सिंह।

भ्रष्टाचार मामले में जांच की मांग

बता दें कि अधिवक्ता प्रशांत भूषण राफेल लड़ाकू विमान सौदा के भ्रष्टाचार मामले में जांच की मांग की थी। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विस्तृत शिकायत के साथ भूषण और शौरी ने जांच की जरूरत के पक्ष में दस्तावेज सौंपे। भूषण ने एजेंसी के निदेशक से कहा कि कानून के मुताबिक जांच की शुरुआत करने के लिए सरकार से अनुमति हासिल करें। सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकलते हुए भूषण ने कहा, सीबीआई निदेशक ने कहा कि वह इस पर गौर करेंगे और उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।

ये है विवाद

राफेल विमानों के निर्माता दसाल्ट ने सौदे के ऑफसेट दायित्व को पूरा करने के तहत रिलायंस डिफेंस को अपना साझेदार चुना था। सरकार कहती रही है कि दसाल्ट द्वारा ऑफसेट साझेदारी चुनने में उसकी कोई भूमिका नहीं है। भारत ने पिछले वर्ष सितम्बर में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की 58 हजार करोड़ रुपए में खरीदारी के लिए फ्रांस के साथ अंतर सरकारी समझौता किया था। जेट विमानों की आपूर्ति सितम्बर 2019 से शुरू होगी।

सीबीआई को दी गई 33 पन्ने की शिकायत में भूषण और शौरी ने दावा किया कि अनिल अंबानी के रिलायंस समूह ने पेरिस में सौदे पर दस्तखत होने से कुछ दिन पहले ही अपनी सहायक कंपनी रिलायंस डिफेंस बनाई थी। इसमें कहा गया है कि सौदे पर हस्ताक्षर होने के महज दो महीने बाद रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) 2013 में संशोधन किया गया और संशोधन में कहा गया कि केवल ऑफसेट शर्तों के साथ सौदा होगा।

36 हजार करोड़ के घोटाले का दावा

इसमें आरोप लगाया गया है, अगस्त 2015 में जब मुख्य खरीद निविदा पर हस्ताक्षर होना था, सरकार में कोई ऑफसेट को लेकर काफी चिंतित था। इसके बाद उक्त संशोधन को डीपीपी, 2016 में यथारूप शामिल कर लिया गया, जो 1 अप्रैल 2016 से प्रभावी हुआ। शिकायत में 36 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगाते हुए दावा किया गया कि सौदे को अनुचित, बेइमानी, बदनीयती और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के साथ किया गया।