भोपाल

सीनियर्स का जूनियर्स को फरमान ताश के पत्तों में से एक चुनो और उसके जैसा बर्ताव करो

गांधी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की शिकायत

2 min read
Dec 23, 2019
बर्दवान विश्वविद्यालय में नहीं हुई रैगिंग : जांच कमेटी

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज में रविवार को रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने अपने सीनियर छात्रों पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पीडि़त छात्र ने रविवार को शाम करीब 6 बजे यूजीसी हेल्प लाइन के साथ एंटी रैगिंग कमेटी की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई है।

सूत्रों के अनुसार जीएमसी के रेडियोलोजी विभाग में पीजी कोर्स प्रथम वर्ष के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि उसी के विभाग के सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्र हॉस्पिटल के ओपीडी टाइम में मानसिक प्रताडि़त करते हैं। सीनियर ताश के पत्तों के माध्यम से जूनियर्स को प्रताडि़त करते हैं।

मेरा मजाक उड़ाया जाता है
सीनियर छात्र जूनियर से कहते हैं कि वह ताश के 52 पत्तों में से किसी एक किरदार को चुने और उसके जैसा बर्ताव करे। शुरू में तो यह फनी लगता था, लेकिन अब इसे आदत बनाकर मेरा मजाक उड़ाया जाता है।

गंदे शब्दों से बुलाया जाता है
छात्र ने शिकायत में बताया कि हॉस्पिटल के अलावा हॉस्टल में भी मेरे साथ यही किया जा रहा है। पिछले दिनों मना करने पर सीनियर्स ने चांटे मारे। अब मुझे गालियां और गंदे गंदे शब्दों से बुलाया जाता है।

जीएमसी से जवाब मांगा
पीडि़त छात्र ने अपने साथ हो रहे इस व्यवहार की शिकायत यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की हेल्प लाइन पर की है। यूजीसी ने इस शिकायत पर जबलपुर मेडिकल विवि से जवाब मांगा है। वहीं जबलपुर मेडिकल विवि ने इस शिकायत पर जीएमसी से जवाब मांगा है।

आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को ओपीडी में मिलेंगी नि:शुल्क सेवाएं

प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को एचआईव्ही, कैंसर, आकस्मिक चिकित्सा और लावारिस मरीजों को ओपीडी सेवाएँ नि:शुल्क मिलेंगी । आज जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, रीवा, सागर, विदिशा, दतिया, खण्डवा, रतलाम, शिवपुरी, शहडोल, छिंदवाड़ा स्थित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों के अधिष्ठाता और अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं ।

Published on:
23 Dec 2019 09:20 am
Also Read
View All

अगली खबर