
Ragging : रात में डांस करवाते हैं सीनियर, मना करने पर करते हैं बेइज्जत और पिटाई
भोपाल. मैनिट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे फस्र्ट ईयर के एक स्टूडेंट ने यूजीसी की एंटी रैगिंग कमेटी में 18 सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ प्रताडि़त करने की शिकायत की है। मैनिट के एंटी रैगिंग कमेटी के चेयरमेन प्रोफेसर आरएन यादव ने शिकायत की पृष्टि करते हुए बताया कि आठ नवंबर की रात मैनिट के जूनियर विद्यार्थी ने यूजीसी की ऑन लाइन हेल्प लाइन में कॉलेज प्रबंधन एवं सीनियर्स के खिलाफ शिकायत की है। यादव ने कहा कि रविवार को अवकाश दिवस होने की वजह से इस मामले में अब सोमवार को पीडि़त विद्यार्थी की पहचान कर उसकी मदद की जाएगी।
बुरी तरह से प्रताडि़त कर रहे हैं
ऑनलाइन शिकायत के मुताबिक मैनिट के 10 नंबर हॉस्टल में रहने वाले बीई फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी ने आरोप लगाया है कि उसे और उसके जैसे 600 विद्यार्थियों को सीनियर्स रोज रात बुरी तरह से प्रताडि़त कर रहे हैं। पीडि़त विद्यार्थी के मुताबिक 10 नंबर हॉस्टल की बिल्डिंग के ए और बी ब्लॉक में सीनियर्स रहते हैं जबकि सी और डी ब्लॉक में फस्र्ट ईयर के 600 बच्चों को ठहराया गया है।
करते हैं शराबखोरी
आरोप है कि रात 9 बजे के बाद सीनियर्स हॉस्टल में शराबखोरी करते हैं और जूनियर विद्यार्थियों को बुलाकर उनसे अश्लील डांस करवाया जाता है। जो भी जूनियर्स अपने कमरे से बाहर आने से इनकार करते हैं उन्हें गालियां देकर बेइज्जत किया जाता है और कई बार पिटाई भी की जाती है।
रैगिंग कंपलेंट की जानकारी मिली है। छुट्टियां थी इसलिए इस मामले को सोमवार को दिखाएंगे।
प्रोफेसर आरएन यादव, चैयरमेन, एंटी रैगिंग कमेटी
Updated on:
11 Nov 2019 11:11 am
Published on:
11 Nov 2019 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
