
MP BJP on Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का तीन टाइप के घोड़ों वाला बयान चर्चा में, बीजेपी का बड़ा हमला, वीडी शर्मा ने किया पलटवार। (फोटो सोर्स: एक्स)
MP BJP On Rahul Gandhi Statement: तीन टाइप के घोड़े होते हैं, राहुल गांधी का ये बयान एमपी में गूंजा तो इसकी गूंज पूरे देशभर में सुनाई दी। हर कोई जानने को उत्सुक नजर आया कि आखिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राहुल ने घोड़ों की चर्चा क्योंकि… आखिर राहुल ने ऐसा क्या बोला कि एमपी समेत देशभर में सियासत गरमा गई…
छत्तीसगढ़ बीजेपी के कांग्रेस पर हमले के बाद अब मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर करारा तंज किया है। उन्होंने राहुल गांधी के घोड़ों वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, आखिर गधों की महफिल में घोड़ों की चर्चा कहां से आ गई। यही नहीं वीडी शर्मा ने राहुल पर निशाना साधते हुए सवाल भी पूछा कि मैं जानना चाहता हूं राहुल ने किसके लिए ये बात कही। आप भी जाने आखिर राहुल ने क्यों दिया तीन टाइप के घोड़ों का उदाहरण और क्यों हो रही चर्चा....
इस पर मध्य प्रदेशक भाजपा अध्यक्ष और पार्टी सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि संगठन सृजन की बैठक में उन्होंने जिस प्रकार के वक्तव्य दिए हैं, गधों की महफिल में घोड़ों की चर्चा कहां से आ गई। राहुल गांधी को बताना चाहिए और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किसके लिए ये बात कही है।
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, एक तरफ तो उनके नेता दिग्विजय सिंह कहते थे कि मैं वोट मांगने जाता हूं तो जनता वोट देती नहीं है उल्टा वोट काट देती है। तो दूसरी तरफ उनके वर्तमान अध्यक्ष जीतू पटवारी जी कहते हैं कि संगठन जाए तेल लेने, वहीं कमलनाथ कुछ और कहते हैं।
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, राहुल गांधीजी बताएं कि सृजन संगठन में जो वक्तव्य आपने दिया है, वो किसके लिए दिया है। जरा वे यह भी बताएं कि कांग्रेस में कौन रेस का घोड़ा है और कौन बारात का, यह बात मध्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है।
बता दें कि 3 जून को लोकसभा से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राजधानी भोपाल में थे। वे यहां गुजरात की तर्ज पर कांग्रेस का नया फॉर्मूला सृजन संगठन को लॉन्च करने आए थे। वहीं उन्होंने देशभर से भोपाल में जुटी पर्यवेक्षकों की टीम को उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी। बता दें कि यही पर्यवेक्षक एमपी में जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे।
Updated on:
04 Jun 2025 05:05 pm
Published on:
04 Jun 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
