22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार में राहुल ने मंच से पूछा आलू कितने रुपए है, थोड़ी देर बाद कहा- 5 रुपए की

राहुल ने कहा, हम प्रदेश के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे जिससे आप आलू के चिप्स बना सकें।

2 min read
Google source verification

भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मालवा-निमाड़ दौरे के दूसरे दिन धार जिला पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने इस दौरान कहा- आज प्रदेश में किसानों का हाल बुरा है। वहीं राहुल गांधी ने पूछा आलू कितने रूपए किलो है..कितने रुपए किलो है। थोड़ी देकर मंच की तरफ देखने के बाद राहुल ने कहा आलू 5 रुपए का मिलता है और चिप्स का पैकेट बाजार में मिलता है उसमें आधा आलू होता है और इसके बदले में किसान को केवल ५० पैसे मिलते हैं। उन्होंने कहा हम प्रदेश के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे जिससे आप आलू के चिप्स बना सकें। राहुल ने कहा, हम आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे बल्कि हम आपके पास आएंगे और पूछेंगे की आपके मन की बात क्या है। आप बताएंगे और हम वो काम करके दिखाएंगे।

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा, इस देश में दो हिन्दुस्तान नहीं होंगे। एक अमीरों का हिन्दुस्तान औऱ दूसरा गरीबों का हिन्दुस्तान। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इस देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा, आदिवासी भाइयों मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री १० दिनों के अंदर आप लोगों का कर्जा माफ करेगा अगर नहीं किया तो दूसरा मुख्यमंत्री कर्जा माफ करेगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम करती है औऱ भाजपा तोड़ने का काम करती है।

सत्ता का मार्ग तय करता है मालवा-निमाड़: मालवा-निमाड़ क्षेत्र मध्यप्रदेश में सत्ता का मार्ग तय करता है। मालवा-निमाड़ कांग्रेस के लिए खास राजनीतिक मायने रखता है. मध्यप्रदेश का यह संपन्न इलाका कई खूबियां रखता है। चालीस प्रतिशत से ज्यादा ग्रामीण इलाके वाले मालवा–निमाड़ की कुल 66 विधानसभा सीटों का गणित जातिगत वोट से तय होता है।

राहुल के लिए मुश्किलें भी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने मंगलवार को राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का एक मामला दायर किया। राहुल ने अपने दौरे के पहले दिन झाबुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि पनामा पेपर्स मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे (कार्तिकेय) नाम आया है। हालांकि बाद में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं कन्फ्यूजन में था।