scriptट्रेन हादसा: डायवर्ट होकर भोपाल पहुंची 3 ट्रेनें 12 लेट, 8 घंटे बाधित रहा ट्रैक | rail accident many trains are late | Patrika News

ट्रेन हादसा: डायवर्ट होकर भोपाल पहुंची 3 ट्रेनें 12 लेट, 8 घंटे बाधित रहा ट्रैक

locationभोपालPublished: Apr 27, 2019 10:29:15 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

बिरला नगर में मालगाड़ी बेपटरी, मथुरा से छह ट्रेनें डायवर्ट कर भोपाल लाए, 12 लेट

trains are late

trains are late

भोपाल. ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन पर गुरुवार-शुक्रवार रात 2.25 बजे मालगाड़ी के बेपटरी होने और उससे भोपाल एक्सप्रेस के टकराने से भोपाल आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रैक आठ घंटे बाधित रहा।

दिल्ली से आने वाली छह ट्रेनों को मथुरा से डायवर्ट कर भोपाल लाया गया। 12 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया। शताब्दी सहित कई ट्रेनें तीन से चार घंटे देरी से भोपाल पहुंचीं। कई ट्रेनों को आंशिक रद्द भी किया गया।

डायवर्ट होकर भोपाल पहुंचने वाली ट्रेनें

18238 छत्तीसगढ़ एक्स. मथुरा जंक्शन से वाया कोटा-नागदा से भोपाल
22456 कालका-श्रीनगर सिरडी— मथुरा जंक्शन से वाया कोटा-नागदा से भोपाल
22458 अंबनदौरा-नांदेड़ साहिब—मथुरा जंक्शन से वाया कोटा-नागदा से भोपाल

देरी से पहुंची ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर व नाम हुई देरी

12722 दक्षिण एक्सप्रेस 09 घंटे
11058 अमृतसर मुंबई सीएसटी 9.30 घंटे
12138 पंजाब मेल 04 घंटे
12644 स्वर्ण जयंती 02 घंटे
12808 समता एक्सप्रेस 03 घंटे
12002 भोपाल शताब्दी 03 घंटे

गरीब रथ में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पश्चिम-मध्य रेलवे से चलने वाली 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में 27 अप्रैल को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो