यात्री सुविधा के लिए रेलवे का फैसला
भोपाल। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने भोपाल होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 04188-04187 झांसी-पुणे-झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के तीन-तीन फेरे एक जनवरी से 16 जनवरी 2020 में बढ़ाने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 04188 झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल दिनांक एक जनवरी, आठ जनवरी, 15 जनवरी 2020 को 10.20 बजे झांसी से प्रस्थान कर उसी दिन 14.35 बजे भोपाल आकर 14.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.20 बजे पूणे स्टेशन पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में परिवर्तन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04187 पुणे-झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16 जनवरी 2020 को पूणे से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.25 बजे भोपाल आकर 04.30 बजे प्रस्थान करेगी। उसी दिन 09.00 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 02 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,04 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एव 02 एसएलआर सहित कुल 15 कोच रहेंगे।
श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में लगेगा एसी थर्ड का अतिरिक्त कोच
गाड़ी संख्या 12486-12485 श्रीगंगानगर-नादेंड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12440-12439 श्रीगंगानगर-नादेंड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक एसी थर्ड श्रेणी का कोच अस्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।