
Railway will run Bharat Gaurav tourist train to promote culture and heritage
भोपाल। अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते निवास रोड, भारसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सरई ग्राम स्टेशनों पर 21 मार्च से 27 मार्च तक प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ के मार्ग में परिवर्तित किया गया है। भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से 22 और 25 मार्च को और 23 और 28 मार्च को निरस्त रहेगी।
इनके रूट बदले
20 मार्च को हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसी तरह 22 मार्च को भी परिवर्तित रहेगा। वहीं कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम के बीच स्पेशल ट्रेन भोपाल से गुजरेगी
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। गाड़ी हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 21.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.40 बजे बीना , 07.45 बजे भोपाल , 09.45 बजे इटारसी पहुंचकर तीसरे दिन 09.00 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी पलवल, आगरा कैंट, ग्वालियर, विरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, काँटाबांजी, टिटिलागढ़, रायगड़ एवं विजियानगर पर रुकेगी।
भोपाल-डॉ.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के समय-में आंशिक संशोधन
रेल प्रशासन 23 मार्च से भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के देवास और इंदौर स्टेशन की समय में आंशिक संशोधन किया गया है। 23 मार्च से भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस देवास स्टेशन पर 19.45 बजे और 20.55 बजे इंदौर पहुंचकर, 21.00 बजे रवाना होगी।
Published on:
19 Mar 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
