भोपाल

रातभर हुई झमाझम बरसात, कई इलाकों में फरवरी में भी पानी गिरने का अलर्ट जारी

कई जिलों में रातभर बरसा पानी, अभी भी जारी है बरसात

less than 1 minute read
Jan 27, 2023
अभी भी जारी है बरसात

भोपाल. मध्यप्रदेश में बरसात का दौर लगातार जारी है. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में रात में पानी गिरा. प्रदेश के अनेक हिस्सों में शुक्रवार सुबह से भी बरसात हो रही है. शीतलहर और बारिश के कारण कुछ जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इधर मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर फरवरी तक पानी गिरने का अलर्ट जारी किया है. शनिवार से फिर से एक सिस्टम एक्टिव होने से फरवरी के शुरुआती दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की बात कही गई है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बनी अलग अलग मौसम प्रणालियों के कारण बरसात हो रही है. प्रदेश के कई शहरों में रुक रुककर बारिश हुई जिसमें खासा पानी गिरा। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में 1 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है. नर्मदापुरम, रायसेन, नौगांव, खजुराहो, सागर, खंडवा, खरगोन, रीवा , सतना, ग्वालियर एवं गुना में बरसात हुई।

विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ जगहों पर तीन मौसम प्रणालियां अब समाप्त हो गई हैं। पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर पड़ा है। इस कारण शुक्रवार को इन हिस्सों में धीरे—धीरे मौसम साफ होने लगेगा। बादल छंटने और धूप निकलने के साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट होने का अनुमान जताया गया है।

हालांकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अभी भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी भोपाल व व्यवसायिक राजधानी इंदौर सहित 30 जिलों में बारिश होने की संभावना है। शनिवार से प्रदेश में फिर से एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिससे फरवरी के शुरुआती दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

Published on:
27 Jan 2023 08:11 am
Also Read
View All

अगली खबर