भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार की रात जोरदार बारिश rain होनें से जहां एक ओर लोगों ने राहत ही सास ली है वही दूसरी ओर भोपाल नगर निगम ( nagar igam Bhopal ) के दावों की पोल भी खुल गई। स्थिति ये है कि जिन नालों को लेकर पहले अलर्ट जारी किया गया था उन्ही नालों को लेकर निगम की लापरवाही सामने आई है। इसके साथ साथ पूरे शहर की सड़कें कीचड़ से सन गई। सड़कों पर कीचड़ होने से कई लोग फिसलकर गिर गए तो कई जगहों पर कीचड़ में वाहन फसे रहें।