
समाज को दिया स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश
भोपाल। क्षत्रिय परमार समाज तालक्षेत्र की ओर से बुधवार को राजा भोज जयंती के उपलक्ष्य में वाहन रैली निकाली गई। यह रैली वैसे सुबह 11 बजे साकेत नगर स्थित पहाड़ी दुर्गा मंदिर से शुरू होनी थी, लेकिन बंद के चलते प्रशासन ने सुबह इसकी अनुमति नहीं दी। रैली शुरू करने के लिए समाज के लोग मंदिर परिसर में ही जुटे रहे। रैली को लेकर समाज के लोगों और प्रशासन के बीच नोकझोक भी होती रही। दोपहर 2:30 बजे प्रशासन ने रैली शुरू कराई गई।
आठ दिन पहले से रैली के लिए अनुमति ले रखी थी
समाज के अध्यक्ष सज्जन सिंह परमार ने बताया कि जयंती के पूर्व ही हमने आठ दिन पहले से रैली के लिए अनुमति ले रखी थी, लेकिन बंद का हवाला देकर प्रशासन ने रैली को शुरू नहीं करने दिया, साथ ही अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को भी रोक लिया गया। इसके अलावा रैली में न ही डीजे बजाने दिया, इससे नाराज समाज के युवा रोड पर ही धरने पर बैठ गए, इसके बाद कम आवाज में डीजे बजाने की अनुमति दी गई।
स्वच्छता और जल है तो कल है का दिया संदेश
वाहन रैली में समाज के लोगों ने स्वच्छता और जल है तो कल है का संदेश दिया। रैली साकेत नगर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा के समक्ष पहुंची। इस मौके पर माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
क्रेन भी उपलब्ध नहीं कराई, नांव से पहुंचे माल्यार्पण करने
वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा पर 51 किलों की माला से माल्यार्पण किया गया। समाज के लोगों का कहना है कि इसके लिए प्रशासन ने क्रेन भी उपलब्ध नहीं कराई। समाज के लोगों को नाव में सवार होकर जाना पड़ा। इसके बाद प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर माल्यार्पण किया गया।
Published on:
30 Jan 2020 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
