24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद मंदिर में दिखे छोटी बच्ची के पैरों के लाल निशान, हैरान हैं पूरा गांव

MP News: यह घटना राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित जोगी मोहल्ले के अति प्राचीन और रियासत कालीन मंदिर की है। अभी कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और गुप्त नवरात्रि के दौरान रीति-रिवाज से यहां अष्टभुजा माता की मूर्ति स्थापित की गई है। इस मंदिर में दिन-रात भजन कीर्तन हो रहा है। लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Puja Roy

Feb 27, 2024

mircle.jpg

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अष्टभुजा माता मंदिर में एक घटना से सभी हैरान हैं। यहां के माता मंदिर में एक छोटी बच्ची के मूर्ति के पास तक जाने और वहां से लौटने के निशान मिले है। जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो लोगों ने इन पैरों के निशानों को देवी मां का चमत्कार मानना शुरू कर दिया और इन्हें देखने और पूजा करने के लिए इकट्ठा होने लगे।

दरवाज़ा खुला तो दिखे चरण चिन्ह
रोजाना की तरह सुबह-सुबह इस क्षेत्र का रहने वाला सोनू जोगी मंदिर में साफ-सफाई करने आया था। जैसे ही उसने मंदिर का पट खोला तो सामने का नजारा देख वो हैरान रह गया। दरवाजे से लेकर देवी मां की मूर्ति तक जाने और वापस लौटने के लाल रंग के पैरों के निशान नजर आए। उसका कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटी बच्ची माता के विग्रह के पास आई और वहाँ से वापस लौटी हो।

माता का चमत्कार मान शुरू हुई पूजा
सोनू ने तुरंत इस बात को इलाके के अन्य लोगों को बताया। इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार बताया और मंदिर में भजन-कीर्तन करने लगे। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, थोड़ी ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई। अब इस मंदिर में दुर से दुर लोग मंदिर में माता के दर्शन और पूजा करने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि इस सिद्ध मंदिर में लोगों की काफी आस्था होने के कारण दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं। इस घटना के बाद मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।