17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजीव गांधी युनिवर्सिटी : कौन है गाइड, कितनी सीट…जानकारी नहीं 

आरजीपीवी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 28 को

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna singh

Aug 27, 2016

Rajiv Gandhi University: Who is the guide, how man

Rajiv Gandhi University: Who is the guide, how many seat ...no idea, bhopal, MP Education

भोपाल. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 28 अगस्त को पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है। लेकिन अभी तक न तो पीएचडी कराने वाले गाइड की जानकारी सार्वजनिक की गई है, न ही खाली सीटों की। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को यह जानकारी भी नहीं हो पा रही है कि वह जिस विषय से पीएचडी करना चाह रहे हैं, उसमें सीट खाली भी है कि नहीं। इधर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एमफिल-पीएचडी डिग्री के लिए न्यूनतम मानदण्ड एवं प्रक्रिया विनियम 2016 जारी कर दिया है। विवि इसका पालन कर रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है। इसके बिंदु क्रमांक छह के अनुसार गाइड की सूची सार्वजनिक करनी है। इसके साथ संबंधित गाइड के अंडर में शोधकार्य कर रहे विद्यार्थियों की संख्या और खाली सीटों की संख्या भी सार्वजनिक करनी है। इसके अलावा जो शिक्षक विवि में रेगुलर होंगे, वहीं पीएचडी करा सकेंगे।

आरटीआई में भी नहीं दी जानकारी
आरजीपीवी अपने यहां रजिस्टर्ड पीएचडी गाइड की जानकारी विवि के पोर्टल पर सार्वजनिक करने की बात तो दूर आरटीआई में भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. डीपी सिंह ने इन जानकारियों के लिए आवेदन किया हुया है। आवेदन के एक माह बाद भी जानकारी नहीं दी गई है। डॉ. सिंह का कहना है कि विद्यार्थियों को अंधेरे में रखकर विवि मनमाने तरीके से परीक्षा करा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में बात करने से ही कन्नी काट ली।