भोपाल. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 28 अगस्त को पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है। लेकिन अभी तक न तो पीएचडी कराने वाले गाइड की जानकारी सार्वजनिक की गई है, न ही खाली सीटों की। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को यह जानकारी भी नहीं हो पा रही है कि वह जिस विषय से पीएचडी करना चाह रहे हैं, उसमें सीट खाली भी है कि नहीं। इधर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एमफिल-पीएचडी डिग्री के लिए न्यूनतम मानदण्ड एवं प्रक्रिया विनियम 2016 जारी कर दिया है। विवि इसका पालन कर रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है। इसके बिंदु क्रमांक छह के अनुसार गाइड की सूची सार्वजनिक करनी है। इसके साथ संबंधित गाइड के अंडर में शोधकार्य कर रहे विद्यार्थियों की संख्या और खाली सीटों की संख्या भी सार्वजनिक करनी है। इसके अलावा जो शिक्षक विवि में रेगुलर होंगे, वहीं पीएचडी करा सकेंगे।