27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित, भाजपा के 4 और कांग्रेस का एक प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

rajya sabha election 2024 result declared- भाजपा के चार उम्मीदवार और कांग्रेस का एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 20, 2024

rajyasabha-election.png

rajya sabha elections

rajya sabha election 2024 result declared- मध्यप्रदेश से चुनकर जाने वाले पांच राज्यसभा उम्मीदवार मंगलवार को निर्विरोध घोषित हो गए। इनके सामने किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। मध्यप्रदेश से भाजपा की चार और कांग्रेस की एक सीट पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

राज्यसभा चुनाव में जाने वाले मध्यप्रदेश के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को दोपहर में इसकी जानकारी मीडिया को दी। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशियों में शामिल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और श्रीमती माया नरोलिया और कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए गए अशोक सिंह मंगलवार को निर्विरोध चुने गए हैं।

इससे पहले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय तय था। इस समय सीमा के बाद दोनों ही दलों के उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया।

230 सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा के 163 विधायक हैं और कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं। एक अन्य विधायक कमलेश डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले जीतकर आए हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डा. एल मुरुगन का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अपना कार्यकाल इसी दिन पूरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः

राज्यसभा में भी भाजपा की भगवा ब्रिगेड, संत उमेश नाथ को बनाया उम्मीदवार, जानिए कौन है?
भाजपा ने घोषित किए राज्यसभा उम्मीदवारः माया नरोलिया, एल मुरुगन, उमेश नाथ और बंसीलाल गुर्जर के नाम तय