भोपाल

Raksha Bandhan wishes 2023 : रक्षाबंधन पर इन प्यार भरे 10 WhatsApp मैसेज के जरिए भाई-बहन को दें बधाई

Happy Raksha Bandhan 2023 Message: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन (राखी) आने ही वाला है। इस त्‍योहार के बहाने ही सभी भाई बहनों के ज़हन में अपने बचपन की वो खट्ठी-मीठी यादें ताजा हो जाती हैं। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को उपहार देता है और जीवन भर रक्षा करने का वचन भी देता है।

2 min read
Aug 16, 2023
Happy Raksha Bandhan

राखी (Raksha Bandhan) के इस पार्वन पर्व पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बहन-भाइयों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर सकते हैं।

आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
Happy Raksha Bandhan

---------------------------------------

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

--------------------------------------------

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
Happy Raksha Bandhan 2023

-------------------------------------------

राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

----------------------------------------

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

------------------------------------

खुशियों का त्योहार मिठाइयों की बरसात
हर भाई को अपनी बहन का इंतजार
ये है पावन रक्षा बंधन का त्योहार


-------------------------------------------

हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है, दोस्त
ये आपका कमाल नहीं राखी का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

-----------------------------------------------

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan 2023


------------------------------------------------

आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
Happy Raksha Bandhan 2023

---------------------------------------------------

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan 2023

Published on:
16 Aug 2023 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर