
Raksha Bandhan Wale Gane : राखी के ये खास गाने जो हर पल दिलाएंगे आपको बहन की याद
भोपाल। श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन हिन्दूपंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार राखी के नाम से भी प्रचलित है। हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक रक्षाबंधन इस बार 26 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन का पर्व है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और उसके लंबे उम्र की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहन को वचन देता है कि वह ताउम्र उसकी रक्षा करेगा।
रक्षाबंधन और बॉलीवुड...
अन्य त्यौहारों की तरह की रक्षाबंधन पर्व का भी बॉलीवुड से एक खास नाता रहा है। इसी के तहत अन्य त्यौहारों की तरह ही रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बन चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में रक्षाबंधन पर गाने भी थे, जो आज भी रक्षाबंधन पर बजाए जाते हैं और भाईयों को बहनों की व बहनों को भाइयों की याद दिलाते हैं।
वहीं यदि बहनें आपके पास ही हैं तो ये गाने त्यौहार में चार चांद लगा देते हैं। तो आइए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो कि रक्षाबंधन और भाई-बहन के रिश्ते के बारे में थी और इन सभी फिल्मों के गानों ने खूब धूम मचाई।
1 - मेरे भैया, मेरे चंदा...
'काजल' फिल्म का मीना कुमार का यह गाना लगभग पांच दशकों से राखी के त्योहार और भाई-बहन के रिश्ते को खास बनाता आया है।
2 - भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...
फिल्म 'छोटी बहन' का यह गाना न सिर्फ सुनने में बहुत ही नहीं मधुर लगता है बल्कि भाई-बहन की बॉन्डिंग को भी बहुत ही खूबसूरत ढंग से बयान करता है। नंदा, बलराज साहनी के लिए यह गाना गाती हैं।
भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना- वह ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर था। 1959 में आई थी फिल्म छोटी बहन जिसका गाना भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना आज भी रक्षाबंधन के मौके पर लोग सुनते हैं। लगा मंगेशकर का गाया यह गाना शैलेंद्र ने लिखा था और इसे कंपोज किया था शंकर-जयकिशन ने।
3- बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...
धर्मेन्द्र की 'रेशम की डोरी' फिल्म का यह गाना न सिर्फ भावनात्मक है बल्कि फिल्म में इसका काफी महत्व भी है। 1975 से इस गाने के साथ राखी के त्योहार का सफर जारी है।
4- फूलों का तारों का, सबका कहना है...
भाई-बहन के प्यार और तकरार को लेकर 'हरे रामा हरे कृष्णा' के इस गाने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इस रक्षा बंधन आपकी बहन आपसे नाराज है तो यह गाना सुनाकर या गुनगुनाकर आप जीत सकते हैं उसका दिल।
5- मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुलहनिया...
राजेश खन्ना जब करियर के पूरे उफान पर थे, उस समय 'सच्चा झूठा' फिल्म आई, और उन्हें केयरिंग और प्यारे से भाई के तौर पर स्थापित भी कर गई।
Published on:
25 Jul 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
