26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणजी ट्रॉफी: पहले दिन मप्र ने बनाए 235 रन

शुभम शर्मा और रजत पाटीदार के अर्धशतक

2 min read
Google source verification
रणजी ट्रॉफी: पहले दिन मप्र ने बनाए 235 रन

रणजी ट्रॉफी: पहले दिन मप्र ने बनाए 235 रन

भोपाल. शुभम शर्मा और रजत पाटीदार के अर्धशतक की मदद से मप्र रणजी टीम ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ पहली पारी में सात विकेट पर 235 रन बना लिए हैं। कुमार काॢतकेय और ईश्वर पांडे क्रीज पर हैं। सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मप्र के लिए शुभम शर्मा ने 92, रजत पाटीदार ने 54, यश दुबे ने 28 और विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रोहेरा ने 23 रनों की पारी खेली। गुजरात के लिए नाकासवाला ने तीन, गाजा और कलारिया ने दो-दो विकेट चटकाए।

मॉडल और सेक्ट क्लब ने जीते खिताब
भोपाल. कैलाश नारायण सारंग स्मृति में जिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब मॉडल क्लब ने जीता। जबकि महिला वर्ग में सेक्ट क्लब विजेता बना। प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन संघ एवं बॉल बैडमिंटन संघ मप्र के तत्वावधान में शाखा खेल मैदान डी. सेक्टर गोविंदपुरा में आयोजित हुई। पुरुष वर्ग के फाइनल में मॉडल क्लब ने महादेव क्लब को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 35-23, 27-35, 35-32 से हराया। वहीं महिला वर्ग में सेक्ट क्लब ने रानी कमलापति क्लब को 35-26,35-33 हराकर खिताबी जीत दर्ज की। यहां से चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश ने किया।

दीपक और याशिर की पारी से रियान टीम जीती
भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान में खेली जा प्रथम वेटरन और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रियान वाटर ने कोरफिट की टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया। कोरफिट की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बनाए। इसमें सतीश ने 39 और पीयूष ने 31 रन बनाए। रिषी ने दो, दीपक और रौनक ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में रियान वाटर की टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें दीपक पटेल ने 51 और याशिर ने 48 रनों की पारी खेली। याशिर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अन्य मैच में नारदमुनि टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की।