13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक! MP में बीते छह महीनों में 2389 रेप के मामले, अब तक 28 आरोपियों को मिल चुकी है फांसी की सजा

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बलात्कार के मामले 2015 की तुलना में 2016 में 12.4 फीसदी बढ़े थे। मध्यप्रदेश में लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jul 13, 2019

Rape

शर्मनाक! MP में बीते छह महीनों में 2389 रेप के मामले, अब तक 28 आरोपियों को मिल चुकी है फांसी की सजा

भोपाल. देशभर में बीते छह महीनों में रेप ( rape ) के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बीते छह महीनों में 24 हजार रेप के केस दर्ज किए गए हैं। इस मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ( CJI ) ने स्वत: संज्ञान लिया है। बीते छह महीनों में रेप के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने चिंता जाहिर की है।

यूपी में सबसे ज्यादा रेप
बीते छह महीनों में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 3457 रेप के मामले सामने आए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है। मध्यप्रदेश में 2389 रेप के मामले सामने आए हैं, जबकि नागालैंड में सबसे कम 9 रेप के मामले सामने आए हैं। हाल क दिनों में मध्यप्रदेश में मासूम के साथ रेप की कई घटनाएं सामने आई हैं।

अब तक सिर्फ 911 मामलों का निपटरा
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ( Justice ranjan gogoi ) की पीठ ने बताया कि एक जनवरी से जून तक देशभर में बच्चों से दुष्कर्म की 24,212 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें से 11981 मामलों में जांच चल रही है, जबकि 12231 केस में चार्जशीट पेश हो चुकी है लेकिन ट्रायल सिर्फ 6449 मामलों में ही शुरू हुआ है। इनमें भी सिर्फ चार फीसदी यानी 911 मामलों का निपटारा हुआ।

रेप की घटनाओं से शर्मिदा हुआ प्रदेश
मध्य प्रदेश इंदौर में चार साल की मासूम के साथ रेप कर हत्या करने का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को 30 घंटो में गिरफ्तार किया था। आरोपी के बच्चे मासूम बच्ची के साथ खेलते थे, उसी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाकर आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, राजधानी भोपाल के कमला नगर इलाके में एक नाले से एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। उसके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बच्ची शाम से लापता थी। बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी 35 साल के विष्णु को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।

इसे भी पढ़ें- शादी दूसरे से तय हुई, बारात लेकर दूसरा दूल्हा आया, वरमाला के बाद दुल्हन ने जानी सच्चाई फिर किसी और से हुआ विवाह

प्रदेश में सबसे ज्यादा रेप
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बलात्कार के मामले 2015 की तुलना में 2016 में 12.4 फीसदी बढ़े थे। 2016 में 38,947 बलात्कार के मामले देश में दर्ज हुए। इस मामले में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर था। प्रदेश में 2014 में 3759 रेप के मामले दर्ज किए गए थे। जून 2014 से दिसम्बर 2015 तक मध्यप्रदेश में 2352 रेप के मामले नाबालिगों के साथ थे। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2017 में देश में 28,947 महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं दर्ज हुईं थीं। इसमें मध्यप्रदेश में 4882 महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना दर्ज हुईं थी। 2017 में रेप के मामले में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर था।

कटनी में पांच दिन में सुनाई गई थी मौत की सजा
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था। आरोपी स्कूल ऑटो ड्राइवर था। ऑटो ड्राइवर ने बच्ची को स्कूल छोड़ने के दौरान उसने रेप को अंजाम दिया था। ऑटो ड्राइवर ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दिया था। मासूम के पिता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और फिर पांच दिन के अंदर उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी।

इसे भी पढ़ें- पति ने सुलह के लिए पत्नी को होटल में बुलाया, दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप; ऐसे सामने आया मामला

मध्यप्रदेश में अब तक 27 लोगों को फांसी की सजा
बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी तक 27 लोगों को रेप के मामले में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। ज्यादातर कैदी इंदौर केन्द्रीय जेल में बंद हैं, उसके बाद जबलपुर केंद्रीय जेल में भी रेप के कैदी बंद हैं।

फांसी की सजा का कानून
मध्यप्रदेश में नाबालिग से रेप करने वालों दोषियों को फांसी का सजा देने का प्रावधान है। मध्यप्रदेश विधानसभा में दिसंबर 2017 को 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने के विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया था।