8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP: नौकरी के नाम पर लड़की से रेप, वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी जेलर पर यूपी में FIR

लड़की से रेप के मामले में डिप्टी जेलर और उसके दो साथियों पर यूपी में दर्ज हुआ केस। जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

3 min read
Google source verification

भोपाल. मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के टीकमगढ़ जिले में तैनात रहे डिप्टी जेलर ( deputy jailer ) और उसके साथियों ने उत्तर प्रदेश की एक लड़की से नौकरी दिलाने के नाम पर रेप ( rape case ) किया था। आरोपियों ने इसके वीडियो भी बनाए थे। बाद में वीडियो को वायरल कर दिया। शनिवार को डिप्टी जेलर और उसके दो साथियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के झांसी में रेप का केस दर्ज किया गया है। वहीं, डिप्टी जेलर अभी सस्पेंड चल रहे हैं।

दरअसल, पिछले दिनों एमपी मेें डिप्टी जेलर छोटे लाल प्रजापति का एक एमएमएस वायरल हुआ था। जिसमें डिप्टी जेलर एक लड़की का शोषण करते नजर आए थे। अब छोटे लाल प्रजापति के खिालफ पीड़िता ने झांसी के नवाबाद थाने में एफआईआर कराई है। जिसमें डिप्टी जेलर छोटे लाल प्रजापति और उसके साथी रवि तिवारी और भूपेंद्र पर मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने कहा है कि 19 मई 2019 को प्रजापति, रवि तिवारी और भूपेंद्र उसके घर आएं और नौकरी का झांसा दिया।

जेलर साहब नौकरी दिलवा देंगे
पीड़िता ने कहा है कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले रवि तिवारी दोस्त था। उसने तीन माह पहले हमारी मुलाकात डिप्टी जेलर छोटे लाल प्रजापति से कराई थी। उसने कहा था कि इनसे अच्छे संबंध रखो, तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे। फिर 19 मई 2019 को तीनों लोग दोपहर एक बजे हमारे आवास पर आए और मुझसे बात करने लगे। तभी जेलर ने रवि तिवारी से कहा कि हमारे बैग से शराब लाओ। उसके बाद वह शराब लाया और तीनों वहीं बैठकर पीने लगे।

इसे भी पढ़ें: नागिन लेगी बदला! खौफ में हैं मोहल्लेवासी, घरों पर लिखवाए मंत्र

खुशी का दिन है
युवती ने जब इसका विरोध किया तो डिप्टी जेलर ने कहा कि आज हम खुशी में शराब पी रहे हैं और आज का दिन तुम्हारे लिए खुशी का दिन है। क्योंकि तुम्हारी नौकरी पक्की हो गई है। इतना सुन मैं खुश हो गई है। आरोपी रवि ने पीड़िता से कहा कि तुम्हें इसके लिए साहब को खुश करना होगा। क्योंकि इन्होंने तुम्हारी नौकरी के लिए दो लाख रुपये दिए हैं। उसके बाद जेलर ने जबरन मुंह में शराब का बोतल डाल दिया।

फिर तीनों ने पीड़िता का रेप किया। उसके बाद आरोपियों ने वीडियो बनाए। आरोपियों ने ही पीड़िता का वीडियो भी वायरल कर दिया था। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दिया था कि अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो तुम्हारी नौकरी चली जाएगी। 26 मई को रवि तिवारी ने वीडियो वायरल कर दिया। साथ ही धमकी दिया कि जेलर साहब तुम्हारी हत्या करवा देंगे।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में अपर मुख्य सचिव का सेक्स वीडियो वायरल, मचा बवाल

अब तीनों आरोपियों के विरुद्ध झांसी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही एफआईआर के बाद इनलोगों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी हो सकती है।