19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असिस्टेंट कमिश्नर का पीछा कर रहा था ये अफसर, फिर भोपाल में किया रेप!

अपने ही विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर लगाए ये सनसनीखेज आरोप...

3 min read
Google source verification
rape in bhopal

दिल्ली से आई असिस्टेंट कमिश्नर का पीछा कर रहा था ये अफसर, भोपाल में किया रेप!

भोपाल। महिलाओं की असुरक्षा को लेकर बदनाम हो रही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर माहौल गर्मा गया है। एक ओर जहां पुलिस आम नागरिकों को सुरक्षा देने का वादा करती दिखती है। वहीं अब राजधानी में अधिकारी रैंक की महिलाएं rape in Bhopal again तक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित बनी हुई है।

आम नागरिकों को तो छोड़िए राजधानी में आज एक ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसके बाद महिला अधिकारियों तक की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठने शुरू हो गए है।

दरअसल सोमवार की सुबह एक बार फिर राजधानी में एक शर्मनाक घटना ने नागरिकों का सिर शर्म से झुका दिया है। इस घटना में अपने ही विभाग की महिला अधिकारी से एक अफसर द्वारा मारपीट के बाद एक होटल में रेप करने की बात सामने आई है। जिसके चलते महिला सुरक्षा का मामला एक बार फिर शहर में सुर्खियों पर छा गया है।

MUST READ: खाकी का खौफ खत्म!, गैंगरेप के बाद एक्शन में आई पुलिस को मनचलों ने 4 जगह दिखाया ठेंगा

ये है मामला...
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना भोपाल के भदभदा रोड स्थित एक होटल की है। यहां नोएडा से आई वाणिज्य विभाग की महिला असिस्टेंट कमिश्नर ठहरी थी, सोमवार को सुबह उनके ही विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर द्वारा उनके साथ मारपीट के बाद रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप सामने आया है।

पहले सामने आ रही जानकारी में पीड़िता को ज्वाइंट कमिश्नर बताया जा रहा था, लेकिन अब उनके असिस्टेंट कमिश्नर होने की बात समाने आ रही है।

पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है ।
बताया जाता है कि दोनों भोपाल सीएम के परिचित भाजपा के किसी नेता से मिलने आए थे।

पीछा करते हुए आया...
वहीं चर्चा है कि दिल्ली से आई इस महिला अधिकारी का अफसर झांसी से पीछे था, जिसके बाद भोपाल में वारदात को अंजाम दिया गया। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि आरोपी के महिला अधिकारी के यहां आने का पता था, इसी के तहत वह झांसी से पीछा करते हुए भोपाल तक पहुंचा।

पीडित और आरोपी दोनों के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार गाजियाबाद में पदस्थ महिला पीडिता अधिकारी की मुलाकात आरोपी से नोएडा में हुई थी जहां वह पहले पोस्टेड था, वहीं से दोनों अधिकारियों की जान पहचान है।

वहीं महिला अधिकारी भोपाल अपने स्कूल की alumni Meet (पूर्व छात्र मिलें) में हिस्सा लेने आई थी। जबकि पूर्व में इनके यहां आने का कारण किसी नेता से मिलने का बताया जा रहा था। कमला नगर पुलिस के मुताबिक पीडित महिला अधिकारी का आरोप है कि रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे पंकज सिंह उनके कमरे में आया और मारपीट के बाद उसके साथ रेप किया।

इसके बाद आज सुबह 4 बजे पीडित महिला अधिकारी ने पुलिस को फोन लगाकर होटल बुलाया और कमिश्नर पर दुष्कर्म के साथ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है।

धमकी का कनेक्शन...
वहीं कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रहीं हैं, जिनमें किसी धमकी का भी जिक्र है। लेकिन इस पर अब तक पुलिस ने कुछ नहीं कहा है, वहीं आरोपी द्वारा महिला को धमकी देने की बात भी अभी चर्चा में बनी हुई है।

ये है आरोप...
महिला अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले दो दिन से वह इस होटल में रह रही है। रविवार रात उन्हें पंकज सिंह का फोन आया था और उन्होंने उससे होटल का पता पूछा। पता जानने के बाद उन्होंने फोन काट दिया और करीब 12 बजे के लगभग होटल आ धमके और दरवाजा खटखटाया।

दरवाजा खटखटाने पर महिला ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो वह सीधे कमरे में दाखिल हो गया। इसके बाद आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर रेप किया। इसके बाद जैसे-तैसे महिला अधिकारी सुबह 4 बजे कमरे से बाहर निकली और होटल कर्मचारियों को पूरी बात बताई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला अधिकारी से थोड़ी बहुत पूछताछ की और इसके बाद हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। इस संबंध में सूचना मिलने के साथ ही आनन-फानन में बड़े अधिकारी भी होटल पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।