25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर चौराहे पर लगेगी राशन एटीएम मशीन-अनाज लेने नहीं जाना पड़ेगा राशन की दुकान

सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत राशन लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, अब उन्हें जल्द ही राशन लेने के लिए लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि उन्हें राशन लेने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा.

2 min read
Google source verification
हर चौराहे पर लगेगी राशन एटीएम मशीन-अनाज लेने नहीं जाना पड़ेगा राशन की दुकान

हर चौराहे पर लगेगी राशन एटीएम मशीन-अनाज लेने नहीं जाना पड़ेगा राशन की दुकान

भोपाल. सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत राशन लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, अब उन्हें जल्द ही राशन लेने के लिए लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि उन्हें राशन लेने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि शहर के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर मशीन लगा दी जाएगी, जिससे उपभोक्ता खुद फिंगर प्रिंट लगाकर राशन प्राप्त कर सकेंगे। एटीएम मशीन की तरह ये मशीन पैसे की तरह अनाज देगी, जिसकी शुरुआत पहले राजधानी भोपाल से होगी, इसके बाद सक्सेस हो जाने के बाद ऐसी मशीनें पूरे प्रदेश में लगाई जाएंगी।

जिस तरह एटीएम मशीन से पैसे निकाले जाते हैं, उसी तर्ज पर राशन का अनाज भी मशीन से निकाल सकेंगे। यानी उचित मूल्य की दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा। एटीएम पर फिंगर प्रिंट लगाकर राशन प्राप्त किया जा सकेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर राजधानी में पहला सेंसर बेस्ड राशन एटीएम लगाने की तैयारी कर रहा है।

दो महीने में मशीन से मिलने लगेगा राशन

प्रदेश में अभी करीब 22396 राशन दुकानें हैं। 5084 वेयरहाउस हैं, जहां से राशन सप्लाई किया जाता है। वेयर हाउस संचालक अपने खर्च पर इन्हें स्टॉल कर सकते हैं। इससे उनका ट्रांसपोर्ट खर्च बचेगा। मशीन में 500 से 1000 किलो के दो बॉक्स लगाए जाएंगे, उससे राशन मिलेगा। डेढ़ से दो महीने में लोगों को इस मशीन से राशन मिलने लगेगा।

फूड एटीएम

गड़बड़ियां रोकने राजधानी में ऐशबाग स्थित दुकान पर फूड एटीएम (अन्नपूर्ति) लगाया गया था। हितग्राही के समग्र आइडी पीओएस मशीन से लिंक किया गया। नंबर डालते ही प्रति व्यक्ति 2 किलो गेहं, 3 किलो चावल मिलता है।

यह भी पढ़ें:- कमलनाथ की बड़ी घोषणा-300 रुपए में मिलेगी 300 यूनिट बिजली, लाड़ली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए महीना

खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक दीपक सक्सेना ने बताया कि यदि प्रोजेक्ट सफल रहता है तो ऐसे एटीएम पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे। एक मशीन की कीमत 10-12 लाख होगी। बड़े स्तर पर निर्माण होने पर कीमत घट जाएगी। इन्हें पुलिस थानों के पास, कलेक्ट्रेट, एसडीएम-तहसील कार्यालय, प्रमुख चौराहों जैसे स्थानों पर रखा जा सकता है। ऐसे में पात्र हितग्राहियों को राशन दुकानों की लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। वे सुविधा केअनुसार 24 घंटे में कभी राशन प्राप्त कर सकेंगे।

देखें वीडियो:- मूसलाधार बारिश के साथ प्रदेश के कई शहरों में हुई ओलों की बौछार