24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंकीमैन : चेहरे पर इतने बाल डॉक्टर नहीं कर सके इलाज, हौसला बटोर बना सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर

रतलाम के ललित पाटीदार का पूरा चेहरा घने बालों से ढंका है। घरवाले बताते हैं, जन्म के समय सामान्य था, कुछ दिन बाद ही बाल उगने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
मंकीमैन ललित

मंकीमैन : चेहरे पर इतना बाल कि डॉक्टर नहीं कर सके इलाज, हौसला बटोर बना सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर

रतलाम. ललित पाटीदार उम्र 17 साल...देखने में थोड़ा अजीब। अजीब इसलिए कि चेहरे पर बाल-ही-बाल हैं। पहली नजर में लोग उसे देखकर हंसी-ठिठोली करते हैं। मंकी मैन बुलाते हैं। लेकिन सरकारी स्कूल में 12वीं का यह छात्र अपनी प्रतिभा का धनी है। वह सोशल इंफ्लूएंशर है। इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। अब वह यू-ट्यूबर बनना चाहता है। इसके लिए वह काम भी कर रहा है।

मंकी मैन बन गया इंफ्लूएंसर
नांदलेट गांव के ललित के चेहरे पर जन्म से ही काफी बाल हैं। घरवालों ने कई डॉक्टरों को दिखाया। हर जगह डॉक्टरों ने यही जवाब दिया कि इस बीमारी को ठीक करना संभव नहीं है। डॉक्टरों के जवाब के बाद अब ललित ने इसे बीमारी मानना ही छोड़ दिया है। वह आम इंसान की तरह सामान्य जिंदगी जी रहा है।

परेशानी भी कम नहीं
ललित के पिता बकटलाल पाटीदार कृषक हैं। वह चार बहनों का इकलौता भाई है। बताते हैं कि स्कूल के साथी उसे बचपन से देखते आ रहे हैं। पूरा चेहरा घने बालों से ढंका है। घरवाले बताते हैं, जन्म के समय सामान्य था, कुछ दिन बाद ही बाल उगने लगे। चेहरे पर इतना बाल है उसे खाना खाने में परेशानी होती है। इस दौरान उसके मुंह में बाल भी आ जाते हैं। वडोदरा के एक डॉक्टर ने 21 साल की उम्र होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही है।