7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर के नजदीक जाने के मामले में रवीना टंडन की सफाई, बोलीं- ‘…सब कुछ सीमा में रहकर किया’

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सफारी के दौरान हमारे पास वन विभाग के गाइड, ड्राइवर और गाड़ी थी, सब कुछ सीमा में रहते हुए किया है।

2 min read
Google source verification
News

टाइगर के नजदीक जाने के मामले में रवीना टंडन की सफाई, बोलीं- '...सब कुछ सीमा में रहकर किया'

भोपाल. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान बाघ की नजदीक से तस्वीरें लेने के मामले में विभागीय एक्शन के बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपनी ओर से सफाई दी है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सफारी के दौरान हमारे पास वन विभाग के गाइड, ड्राइवर और गाड़ी थी, सब कुछ सीमा में रहते हुए किया है। आपको बता दें कि, एक्ट्रेस रवीना टंडन पर टाइगर सफारी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों एक्ट्रेस रवीना टंडन मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची थीं। रवीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टाइगर रिजर्व की फोटो और वीडियो शेयर किए थे। इन्हीं फोटोज और वीडियोज में से एक्ट्रेस बाघ के करीब जाकर वीडियो बना रही हैं। रवीना टंडन की जिप्सी बाघ के करीब गई थी। जिप्सी के पास आते ही बाघ विचलित हो जाता है। ड्राइवर गाइड और एक्ट्रेस रवीना की इस लापरवाही की वजह से कोई अप्रिय घटना हो सकती थी, जिसे टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा नियमों के विरुद्ध माना गया है।

यह भी पढ़ें- अभी अभी : हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, सर्चिंग ऑपरेशन शुरु


इस वीडियो पर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने लिया था एक्शन

इसी के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में टाइगर रिजर्व के निदेशक एल कृष्णमूर्ति ने अधीक्षक डीएस चौहान से जांच रिपोर्ट तलब की है। बाघ के इतने करीब ले जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जंगली जानवरों को 20 मीटर की दूरी से देखने का नियम है। आपको बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा बाघ को पत्थर मारने का वीडियो जारी करते हुए उसपर चिंता भी जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें- राह चलती लड़की से छेड़छाड़ करने वाला मजनू गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी शर्मनाक करतूत

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो