10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान की खबर पढ़ना है खतरनाक, ये है वजह

India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तैर रही हैं। वीडियो, पोस्ट और लिंक भी वायरल हो रहे है। इससे साइबर अटैक का जोखिम बढ़ गया है, जो खतरनाक साबित हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
India Pakistan News

India Pakistan News

India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया(Social Media) प्लेटफॉर्म पर तैर रही हैं। वीडियो, पोस्ट और लिंक भी वायरल हो रहे है। इससे साइबर अटैक का जोखिम बढ़ गया है। इसे रोकने स्टेट साइबर सेल ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की। कहा गया है कि भारत-पाक से जुड़े समाचार या अपडेट के रूप में फिशिंग ई-मेल, फेक लॉगिन पेज के जरिए साइबर अटैक किया जा सकता है।

दरअसल, दुष्प्रचार के लिए तैयार एपीके फाइल, एक्सल फाइल और वीडियो फाइल को वाट्सएप, ईमेल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजा जा रहा है। क्लिक करते ही आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इसमें डेटा चुराना या डिवाइस को लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक खाते और सोशल मीडिया को भी हैक किया जा सकता है।

ये भी पढ़े - एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, तनाव के बीच एयर इंडिया-इंडिगो की बड़ी छूट, जारी हुई एडवाइजरी

6 साइबर कमांडो उतरे

विभिन्न राज्यों के उच्च संस्थानों से साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण लेकर लौटे मध्यप्रदेश पुलिस के छह जवानों के पहले दल को मैदान में उतार दिया गया है। स्टेट साइबर सेल एसपी प्रणय नागवंशी के अनुसार यह राज्य की प्रमुख सरकारी वेबसाइट्स के साथ शीर्ष अधिकारियों की भी साइबर सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

यह करें/न करें

  • अनजान नंबर से भेजी गई फाइल को ओपन या फॉरवर्ड न करें।
  • गूगल प्ले स्टोर या अधिकृतस्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करें।
  • विवादित और संवेदनशील फुटेज दिखाने वाली लिंक को न खोलें।
  • भड़काऊ सामग्री शेयर करनेवाले ग्रुप से बाहर हो जाएं।
  • वाट्सऐप से ऑटो डाउनलोडका ऑप्शन बंद करें।