23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश साइबर सेल ने की 25 पोर्न वेबसाइट ब्लॉक करने की सिफारिश

साइबर सेल ने प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली 25 पोर्न साइट को चिन्हित कर केन्द्र सरकार से इन्हें ब्लॉक कराने की अपील की है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Umesh yadav

Apr 24, 2018

porn in UK parliament

Porn in UK parliament

भोपाल। पुलिस के अनुसार स्मार्ट फोन और आसानी से उपलब्ध हाईस्पीड इंटरनेट के कारण पोर्न साइट ज्यादा देखी जा रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए साइबर सेल ने प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली 25 पोर्न साइट को चिन्हित कर केन्द्र सरकार से इन्हें ब्लॉक कराने की अपील की है। गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पोर्न वेबसाइट से युवा भटक रहे हैं। इन्हें बंद करने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

सीआइडी कर रही निगरानी
सीआइडी ने पोर्न देखने और डाउनलोड करने वालों के खिलाफ 19 मार्च से 30 अप्रैल तक के लिए मोर्चा खोल रखा है। इस अभियान के दौरान सीआइडी के निर्देश पर अलग-अलग जिलों में पुलिस पोर्न के शौकीनों के खिलाफ 20 प्रकरण दर्ज कर चुकी है। प्रकरण आइटी एक्ट और प्रिवेंशन एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। इसी निगरानी के चलते ही कुछ दिन पहले इंदौर साइबर सेल ने व्हाट्सऐप गु्रप पर संचालित चाइल्ड पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें 28 देशों के 255 लोग शामिल थे।

एस्कार्ट सर्विस वेबसाइट पर निगाह
साइबर सेल की नजर ऑनलाइन देह-व्यापार साइट्स पर भी है। साइबर सेल ने जिन 25 पोर्न वेबसाइट्स को बंद कराने के लिए पत्र लिखा है, उनमें अधिकतर एस्काट्र्स साइट हैं। ऐसा कोई शहर अछूता नहीं रहा, जहां ये सर्विस उपलब्ध नहीं होगी। इंदौर साइबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ऐसी वेबसाइट बनाने वाले चंडीगढ़ निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। जिन स्कूल-कॉलेजों में वाइ-फाइ की सुविधा हैं, साइबर सेल के अधिकारी उन पर भी नजरें रखेंगे। वहां देखा जाएगा कि बच्चे वाइ-फाइ जोन में क्या-क्या डाउनलोड कर रहे हैं। आइजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर ने कहा, साइबर सेल ने 25 पोर्न वेबसाइट को बंद करने के लिए केन्द्र को पत्र लिखा है। पोर्न साइट देखने और डाउनलोड करने वालों के खिलाफ सीआइडी के अभियान से 20 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।