
भोपाल. मध्यप्रदेश में बंपर सरकारी भर्ती निकली है, जिसके तहत 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, इस भर्ती के तहत होने वाली एग्जाम के लिए एमपीपीइबी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए फार्म भरा है, वे अपने एडमिट कार्ड एमपीपीइबी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बतादें कि कर्मचारी चयन आयोग ने समूह 4 के तहत सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक के लिए संयुक्त परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसमें विभिन्न पदों पर 3047 कैंडिडेट़्स की भर्ती की जाएगी। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रखा है तो अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें, इसी के साथ एडमिट कार्ड को ठीक से चेक भी कर लें, अगर कहीं कोई भूल हो तो उसे सुधार के लिए भी आप एमपीपीइबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
मध्यप्रदेश में निकली सरकारी नौकरी में पद और योग्यता अनुसार चयन होने पर कैंडिडेट्स को 19500 से लेकर 62000 तक सैलरी मिलेगी, इस भर्ती के तहत होने वाली एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होगी, एग्जाम देने जाते समय आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, जैसे एडमिट कार्ड का एक प्रिंट रखें, समय से पहले सेंटर पर पहुंच जाएं, एक फोटो पहचान पत्र जरूर साथ रखें, यहां एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स द्वारा हासिल किया गया स्कोर भी कम्प्युटर स्क्रीन पर नजर आएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें, फिर लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक कर एग्जाम के लिंक पर क्लिक करते हुए सर्च टेस्ट एडमिट कार्ड बॉक्स में अपना एप्लीकेशन नंबर और मांगी गई जानकारी भर कर सब्मिट करें, तो आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट भी निकाल लें, ताकि आपको एग्जाम सेंटर में काम आ जाए।
Published on:
12 Jul 2023 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
