
भोपाल। केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद अब बीजेपी शासित राज्यों के तकरीबन सभी मुख्यमंत्री अपने अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम (reduce vat) करके जनता को बड़ी राहत देने जा रहे(mp govt reduces vat on petrol and diesel) हैं! पत्रिका डॉट कॉम में 8 अक्टूबर को छपी इस खबर के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश सरकार ने वेट घटाते हुए पेट्रोल व डीजल के रेट घटा दिए हैं। नए रेट खबर में दी गई दिनांक 14 से ही लागू किए गए हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(mp government) भी ऐसे ही संकेत(reduced vat in madhya pradesh) दे चुके हैं। दरअसल पिछले दिनों राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम के बाद बातचीत में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि केंद्र के उत्पाद शुल्क घटाने के बाद राज्य सरकार वैट कम(reduced vat on petrol and diesel) करने पर गंभीरता से विचार कर रही है और दिवाली से पहले प्रदेश के लोगों को राहत दी जा सकती है। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की गई थी(mp govt reduced vat on petrol and diesel)।
पहले माना जा रहा था कि मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल (reduced vat on petrol and diesel in madhya pradesh)के दामों में कमी के लिए 5 प्रतिशत वेट की कमी कर सकती है। वहीं आ रहीं खबरों के अनुसार इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी केंद्र सरकार की अपील के बाद पेट्रोल और डीजल के ऊपर लगने वाले वैट की दरों में कटौती के संकेत दिए हैं।
इस पूरे मामले पर जानकारों का कहना है कि स्थितियों को देखते हुए लगता है कि केंद्र चाहता है कि राज्य सरकारें भी इन ईंधनों(petrol and diesel) पर लगने वाले वैट में पांच प्रतिशत की कटौती करें ताकि ग्राहकों को आगे और राहत मिले। इसके लिए धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार से अपील भी की थी।
गौरतलब है कि केंद्र ने मंगलवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क घटा(mp govt planning to reduces vat on petrol and diesel by 5%) दिए थे, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत में लगभग 2 रुपये 50 पैसे और डीजल की कीमत में 2 रुपये 25 पैसे की कमी आई थी।
यह है अभी मध्यप्रदेश की स्थिति(reduced vat in madhya pradesh):
-मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 31 प्रतिशत व डीजल पर 27 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है।
-इसके अलावा पेट्रोल पर यह 4 रुपए और डीजल पर डेढ़ रुपए अतिरिक्त कर भी सरकार वसूूल रही है।
Update-ये आदेश हुए जारी:(mp government cut petrol price and diesel price news in hindi)
13 अक्टूबर को जारी हुए आदेशों के बाद पेट्रोल(petrol price) में 3 प्रतिशत व डीजल (diesel price)में 5 प्रतिशत वेट की कमी की गई है। इसके तहत अब मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 1रुपए 26 पैसे व डीजल में 4रुपए की कमी आएगी। ये नए रेट 14 अक्टूबर की सुबह 12 बजे से लागू होंगे।
Updated on:
13 Oct 2017 07:14 pm
Published on:
08 Oct 2017 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
